Shubman gill: 'उसके साथ बहुत नाइंसाफी हुई, 24-25 साल के लड़के को...' गंभीर ने गिल के आलोचकों की बोलती बंद की

Gautam Gambhir on shubman gill: गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की कप्तानी पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि एक 24-25 साल के लड़के के खिलाफ काफी नाइंसाफी हुई है।

Updated On 2025-10-11 16:01:00 IST

हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की कप्तानी पर बड़ी बात कही है। 

Gautam Gambhir on shubman gill: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी आज भारतीय क्रिकेट के नए दौर की पहचान बन चुकी है। जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन ने संन्यास लिया, तब किसी ने नहीं सोचा था कि 26 साल का गिल इंग्लैंड में टीम इंडिया को संभाल पाएगा। लेकिन उसने न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि 5 मैचों में 754 रन ठोककर इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर करा दी।

अब गौतम गंभीर ने पहली बार उस आलोचना पर खुलकर बात की है जो गिल को कप्तानी संभालते वक्त झेलनी पड़ी थी।स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गंभीर ने कहा,'उसके बारे में बहुत नाइंसाफी भरी बातें बोली गईं। एक 24-25 साल के खिलाड़ी से आप क्या उम्मीद करते हो? कि उसकी एवरेज 50 से ऊपर हो और उसने हर जगह रन बनाए हों? ये सब वक्त के साथ आता है।'

गिल ने बिना तनाव के कप्तानी की: गंभीर

गंभीर ने कहा कि उन्हें गिल के प्रदर्शन पर कोई हैरानी नहीं हुई बल्कि उन्होंने उसकी कप्तानी से ज्यादा प्रभावित किया। गंभीर ने कहा, 'हम सभी इंग्लैंड दौरे पर दबाव में थे सपोर्ट स्टाफ, मैं खुद लेकिन सबसे ज्यादा दबाव गिल पर था। 25 दिन के टूर में एक भी पल ऐसा नहीं आया जब उसने अपने चेहरे पर झुंझलाहट या दबाव दिखाया हो। वो हमेशा मुस्कुराते हुए लीड करता रहा। उसने ये सब डिजर्व किया है।'

'गिल को हमने गहरे समंदर में फेंक दिया'

गंभीर ने बताया कि जब गिल को कप्तान बनाया गया, तब उन्होंने उससे एक बात साफ कही थी कि मैंने कहा था, 'हमने तुम्हें गहरे समंदर में फेंक दिया है। अब दो रास्ते हैं,या तो तुम डूब जाओगे, या वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बन जाओगे।'

गिल ने टीम को अच्छे से संभाला

गंभीर ने आगे कहा,'उसने इंग्लैंड में 750 रन बनाए, ये मायने नहीं रखता। अगर वो वहां रन नहीं बनाता, तो अगली सीरीज में बनाता। असली बात ये है कि उसने खुद को और टीम को कैसे संभाला।'

गंभीर ने कहा कि गिल ने बहुत मुश्किल दौर में कप्तानी संभाली।सिर्फ दो महीने में इतना कठिन असाइनमेंट किसी भारतीय कप्तान को नहीं दिया गया। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ, इतने युवा खिलाड़ियों के साथ खेलना आसान नहीं था। लेकिन उसने इसे शानदार तरीके से हैंडल किया। गंभीर ने बताया कि ओवल टेस्ट के बाद उन्होंने गिल से कहा कि तुमने सबसे मुश्किल दौर पार कर लिया है। अब आगे का रास्ता आसान होगा। तुम हर चीज के हकदार हो।

Tags:    

Similar News