ravindra jadeja: रवींद्र जडेजा पर उंगलियां उठाने वालों को गंभीर का मुंहतोड़ जवाब, ड्रेसिंग रूम वीडियो में दिया सीधा मैसेज

ravindra jadeja bcci video: रवींद्र जडेजा की नाबाद 61 रन की जुझारू पारी ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मुकाबले में बनाए रखा। ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर से लेकर कोचिंग स्टाफ तक सभी ने उनकी हौसला अफजाई की। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2025-07-18 14:42:00 IST

ravindra jadeja bcci video: भारत के हाथ से भले ही लॉर्ड्स टेस्ट निकल गया हो लेकिन इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीता। जडेजा आखिर तक डटे रहे और 61 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने आखिर तक टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बंधाए रखी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ मिलकर करीब 35 ओवर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को जीत से दूर रखा।

मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा की तारीफों के पुल बांधे। बल्लेबाजी कोच से लेकर टीम के खिलाड़ियों तक, सबने जडेजा को टीम का असली हीरो बताया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है।

गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में जडेजा की तारीफ की

पांचवें दिन जब मोहम्मद सिराज का विकेट गिरा, तो सिराज घुटनों पर थे और जडेजा चुपचाप नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अपने ग्लव्स उतार रहे थे। उनकी मायूसी चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस हार से वो टूटे जरूर लेकिन उनका संघर्ष पूरे मैच का सबसे बड़ा हाईलाइट बन गया।

जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाए थे

जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 181 गेंदों का सामना किया। यानी 30 ओवर से अधिक बल्लेबाजी की। उन्होंने करीब तीन घंटे तक क्रीज पर टिककर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ साझेदारी की और भारत को मुकाबले में बनाए रखा।

जैसे ही मैच खत्म हुआ, ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने जडेजा की इस पारी की खुलकर तारीफ की। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गंभीर ने कहा, 'ये लड़ाई जबरदस्त रही। जड्डू ने जो फाइट की है, उसका कोई मुकाबला नहीं।'

सिर्फ गंभीर ही नहीं, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भी जडेजा के धैर्य और अनुभव की दिल खोलकर तारीफ की। कोटक ने कहा, 'जडेजा दबाव में खेलने की कला जानते हैं। वो हमेशा टीम को मुश्किल में रास्ता दिखाते हैं।' वहीं, टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा, 'जडेजा की बैटिंग अब एक अलग स्तर पर पहुंच चुकी है। वो एक पूरे बल्लेबाज की तरह नजर आते हैं।'

तेज गेंदबाज सिराज, जिन्होंने जडेजा के साथ अहम साझेदारी की, ने उन्हें अमूल्य खिलाड़ी बताया। सिराज बोले कि ऐसे ऑलराउंडर मिलना बहुत मुश्किल है। हम खुशकिस्मत हैं कि जडेजा हमारे पास हैं। इस हार के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होगा, जहां टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीतना जरूरी है।

Tags:    

Similar News