Akash Deep: तुमको खुद नहीं पता कि क्या कर सकते, किसने आकाशदीप में भरी जान और फिर ओवल में बढ़ाई शान
akash deep on gautam gambhir: आकाश दीप ने इंग्लैंड दौरे में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कोच गौतम गंभीर को दिया है।
आकाशदीप ने इंग्लैंड में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय किसे दिया।
तेज गेंदबाज आकाशदीप के लिए इंग्लैंड दौरा यादगार रहा। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में विकेट झटके और ओवल में अहम मोड़ पर अर्धशतक जमाकर भारत की जीत की नींव रखी। अब आकाशदीप ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय हेड कोच गौतम गंभीर को दिया है। उन्होंने कहा कि गंभीर ने मेरे अंदर आत्मविश्वास जगाया और इसका असर मैदान पर नजर आया।
29 साल के आकाशदीप ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कोच गंभीर को लेकर कहा, 'तुमको खुद पता नहीं तुम क्या कर सकते हो। देखो, मैं तुमसे कह रहा था, तुम कर सकते हो। तुम्हें हमेशा इसी समर्पण के साथ खेलना होगा। गौतम भाई बहुत ही जोशीले कोच हैं। वह हमेशा हमें प्रेरित करते हैं। वह मुझ पर मुझसे भी ज़्यादा विश्वास करते हैं, मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में।'
गौतम सर ने मुझ में आत्मविश्वास भरा: आकाश दीप
रोहित शर्मा के नेतृत्व में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने और अब शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने के बाद, बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह सामंजस्य बिठाना आसान रहा। वह नए कप्तान को शांत स्वभाव का और मैदान पर विचारों से भरपूर बताते हैं।
'गिल शानदार कप्तान हैं'
आकाश दीप ने गिल को लेकर कहा, 'वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। ऐसा नहीं है कि वह नए कप्तान हैं। वह पहले ही कुछ सालों तक आईपीएल कप्तान रह चुके हैं, जो एक बड़ा मंच है। यह अनुभव मायने रखता है। शुभमन के कप्तान रहते हुए, मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं पहली बार खेल रहा हूँ। वह बहुत सहयोगी हैं। जब एक कप्तान आपका समर्थन करता है और चीज़ों को अच्छी तरह समझता है, खासकर जब आप निराश हों, तो इससे बहुत फ़र्क़ पड़ता है।'
इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मैंने पिछले साल उनकी कप्तानी में दलीप ट्रॉफी खेली थी, इसलिए यह पहली बार नहीं था। वह एक शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं जिनके पास ढेरों आइडियाज़ हैं और जब कोई शांत रहता है, तो मैदान पर अच्छे फ़ैसले लेने में मदद मिलती है।' यह उनका इंग्लैंड में पहला मैच था, आकाश दीप को सीरीज़ के ज़्यादातर समय ऐसा लगा कि वे उपमहाद्वीप की पिचों पर खेल रहे हैं जहाँ तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मूवमेंट न के बराबर रहता है।
'इंग्लैंड के विकेट इस बार अलग थे'
आकाश ने इंग्लैंड के विकेट को लेकर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में, गेंद काफ़ी उछाल और कैरी करती थी और मैंने गेंद को थोड़ा बैक ऑफ़ लेंथ पर रखने की कोशिश की या कभी-कभी उसे ऊपर की ओर पिच किया। हालाँकि, इंग्लैंड में खेले गए पाँच में से चार टेस्ट मैचों में, गेंद उन आम इंग्लिश विकेटों जैसी नहीं थी जिनके बारे में हमने सालों से सुना या देखा है। अगर आप देखें, तो गेंद कई बार ज़्यादा सीम या स्विंग नहीं कर रही थी और हमें भारतीय लेंथ, फुल लेंथ पर गेंद डालनी पड़ी। हमें वह बदलाव करना पड़ा, जो अगर आपने काफ़ी क्रिकेट खेला है, तो आप कर सकते हैं।'
आकाश दीप ने असली मैच में उतरने से पहले अपने नेट रूटीन और विज़ुअलाइज़ेशन तकनीक पर भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि अभ्यास सत्र मेरे लिए असल मैच की तैयारी के लिहाज से बहुत अहम है। मैं हमेशा उस मुख्य विपक्षी बल्लेबाज़ के बारे में सोचने की कोशिश करता हूँ जिसे मुझे गेंदबाजी करनी है।भले ही मैं यशस्वी को नेट्स पर गेंद डालूँ, मेरा प्लान (बेन) डकेट और (जो) रूट के लिए होता था।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों दौरों पर छोटी-मोटी चोटों के कारण मैच न खेल पाने के बाद अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर, आकाश दीप ने कहा कि वह अच्छी स्थिति में रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अब तक, आकाश दीप ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 28 विकेट लिए हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सिर्फ़ लंबे प्रारूप के लिए ही चुना गया है, तो आकाश दीप ने कहा कि उन्हें कुछ ख़ास नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि हम चयनकर्ताओं से यूँ ही बात नहीं कर सकते। वे अनुभवी लोग हैं और जब उन्हें लगेगा कि किसी भी प्रारूप में मेरी ज़रूरत है, तो वे मुझे बुला लेंगे। मेरा काम अच्छा प्रदर्शन करना और टीम में शामिल होने के लिए तैयार रहना है।