PAK vs WI: 5 बैटर शून्य पर आउट, बाबर-रिजवान की भी बत्ती गुल, पाकिस्तान का 50 साल में सबसे बुरा हाल

Pakistan vs West Indies ODI: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 202 रन से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के साथ 50 साल में ऐसा पहली बार हुआ है।

Updated On 2025-08-13 11:09:00 IST

पाकिस्तान 50 साल में पहली बार वेस्टइंडीज से वनडे में 200 प्लस रन से हारा। 

Pakistan vs West Indies ODI: पाकिस्तान को मंगलवार (12 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 202 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम वनडे में, 295 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना सकी। उप-कप्तान सलमान अली आगा ने 49 गेंदों में 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज 28 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाक के पाँच बल्लेबाज़ - सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिज़वान, हसन अली और अबरार अहमद - खाता भी नहीं खोल पाए। वेस्टइंडीज के लिए, तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए और स्पिनर गुडाकेश मोती ने दो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा और एक कैच भी लपका।

मंगलवार को 202 रनों से मिली हार, 50 सालों में पहली बार है जब पाकिस्तान वेस्टइंडीज़ टीम के खिलाफ कोई वनडे मैच 200 से ज़्यादा रनों के अंतर से हारा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 11 जून, 1975 को बर्मिंघम में खेला गया था।

Pakistan’s biggest defeat in ODIs against West Indies

हार का अंतरपाकिस्तान का कप्तानवेस्टइंडीज का कप्तानवेन्यूसाल
202 रनमोहम्मद रिजवानशाई होपतारौबा12 अगस्त, 2025
150 रनमिस्बाह उल हकजेसन होल्डरक्राइस्टचर्च21 फरवरी, 2015
133 रनजावेद मियांदादरिची रिचर्ड्सनसिडनी17 दिसंबर, 1992
124 रनवसीम अकरमरिची रिचर्ड्सनडरबन19 फरवरी, 19993
110 रनवकार युनूसकार्ल हूपरशारजाह17 फरवरी, 2002

पाकिस्तान की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे हार का पिछला रिकॉर्ड 150 रनों का था। 21 फ़रवरी, 2015 को क्राइस्टचर्च में खेले गए 2015 वनडे विश्व कप मैच में, जेसन होल्डर की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को 150 रनों से हराया था।

अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में, पाकिस्तान केवल चार बार 200 से ज़्यादा रनों के अंतर से हारा है। पाकिस्तान की वनडे में सबसे बुरी हार 24 जनवरी, 2009 को लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ हुई थी। उस मैच में, वेस्टइंडीज़ 234 रनों से हार गया था। तीसरे वनडे में 94 गेंदों पर 120 रनों की पारी के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच और सील्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

Tags:    

Similar News