Women's World cup: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, पहली बार फातिमा सना संभालेंगी कमान

Women's World cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया। पहली बार फातिमा सना विश्व कप में कमान संभालेंगी।

Updated On 2025-08-25 11:21:00 IST

महिला वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया। 

Pakistan women cricket team: पाकिस्तान ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया। फातिमा सना की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम में 20 साल की युवा बल्लेबाज़ इमान फातिमा को शामिल किया है। यही टीम 16 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में 3 वनडे की सीरीज खेलेगी, जो 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारी का काम करेंगे।

यह पहली बार होगा जब सना वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगी। उन्होंने इस साल की शुरुआत में लाहौर में हुए विश्व कप क्वालीफायर में भी पाकिस्तान की कप्तानी की थी।

पहली बार फातिमा सना विश्व कप में कमान संभालेंगी

इमान फातिमा क्वालीफायर के लिए टीम का हिस्सा नहीं थीं लेकिन गुल फिरोजा और नजीहा अल्वी की जगह सदाफ शमास के साथ नई टीम में शामिल हैं। 5 नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व में तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर के साथ शामिल हैं।इयमान फ़ातिमा ने इस महीने की शुरुआत में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ़ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन तीन मैचों में उन्हें सिर्फ़ दो बार बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला और उन्होंने 23 और 4 रन बनाए।

पाकिस्तान टीम का ऐलान

15 सदस्यीय मुख्य टीम और 5 रिज़र्व खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ से पहले 14 दिनों के शिविर में हिस्सा लेंगे, जो 29 अगस्त से मुहम्मद वसीम के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ़ के तहत शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 सितंबर को लाहौर पहुंचेगी।

भारत-पाकिस्तान का मैच 5 अक्टूबर को

पाकिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ़ करेगा और उसके बाद 5 अक्टूबर को भारत से भिड़ेगा। अगर पाकिस्तान नॉकआउट में जगह बनाता है, तो वह अपने सभी सात लीग मैच कोलंबो में और सेमीफाइनल भी खेलेगा। दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा। फ़ाइनल 2 नवंबर को कोलंबो या नवी मुंबई में होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान नॉकआउट में जगह बनाता है या नहीं।

वनडे विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए पाकिस्तान महिला टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), सैयदा अरूब शाह

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: गुल फ़िरोज़ा, नजीहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर

Tags:    

Similar News