duleep trophy: 'यहां तक कि गली क्रिकेट में भी...' दलीप ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग न होने पर BCCI को फैंस ने कोसा
duleep trophy: दलीप ट्रॉफी के मुकाबले गुरुवार (28 अगस्त) से शुरू हो गए। लेकिन, मैच का लाइव टेलिकास्ट नहीं हो रहा। ऐसे में फैंस बीसीसीआई के इस इंतजाम पर भड़क गए और जमकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड को कोस रहे।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लाइव टेलिकास्ट न होने पर फैंस भड़के।
duleep trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 से घरेलू क्रिकेट के नए सीजन का आगाज हो गया। रणजी ट्रॉफी के बाद घरेलू क्रिकेट में ये टूर्नामेंट सबसे अहम माना जाता है क्योंकि इसमें भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे खेलते हैं। इस बार भी दलीप ट्रॉफी में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी खेल रहे इसके बाद बीसीसीआई टूर्नामेंट का न तो लाइव टेलिकास्ट कर रही और न ही किसी प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीमिंग हो रही। ऐसे में फैंस दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड पर भड़क गए।
सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई की जमकर आलोचना कर रहे। फैंस का कहना है कि आज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट तक लाइव टेलिकास्ट किया जाता है और बाकी टूर्नामेंट भी टीवी पर जाते हैं। इसके बावजूद घरेलू क्रिकेट के इतने बड़े टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने लाइव नहीं दिखाने का फैसला किया, जो समझ से परे है।
दलीप ट्रॉफी को लाइव नहीं दिखाने पर भड़के फैंस
फैंस का कहना है कि घरेलू क्रिकेट ही असली टैलेंट तैयार करता है और ऐसे टूर्नामेंट का लाइव न दिखना निराशाजनक है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से सवाल किए कि जब रणजी और इरानी कप की अहमियत मानी जाती है, तो दलीप ट्रॉफी को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।
मौजूदा सीजन में दो क्वार्टर फाइनल खेले जा रहे। पहले मैच में नॉर्थ जोन की टक्कर ईस्ट जोन से हो रही जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन आमने सामने। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल 4 सितंबर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान पर खेले जाएंगे। फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।
क्वार्टरफाइनल में दिग्गजों की वापसी
पहले क्वार्टरफाइनल में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन आमने-सामने हैं। ईस्ट जोन के लिए चोट के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी मैदान पर हैं। उनके साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और बल्लेबाज रियान पराग टीम का हिस्सा हैं। नॉर्थ जोन की ओर से अर्शदीप सिंह और यश धुल जैसे खिलाड़ी उतर रहे हैं।
दूसरे क्वार्टरफाइनल में सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन भिड़ रहे। इस मैच में कुलदीप यादव, दीपक चाहर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन मुकाबलों को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे, लेकिन टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव कवरेज न मिलने से सोशल मीडिया पर गुस्सा साफ दिखा।
क्यों खास है दलीप ट्रॉफी?
इस बार दलीप ट्रॉफी पुराने ज़ोन फॉर्मेट में लौटी है। पिछले सीजन में इसे इंडिया A, B, C और D टीमों के नाम से खेला गया था। इस सीजन में पहली बार बीसीसीआई ने गंभीर चोट के दौरान 'इंजरी रिप्लेसमेंट सब्स्टीट्यूट' नियम भी लागू किया है, जो भविष्य में बड़े टूर्नामेंटों के लिए अहम साबित हो सकता है।