DPL 2025: क्रिकेट मैदान में दंगल! डीपीएल के एक मैच में 5 खिलाड़ी नपे, 'चालान' काटने वाले पर चला चाबुक
Digvesh Rathi-Nitish rana penalised: दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में दिग्वेश राठी समेत 5 खिलाड़ियों पर खेल भावना के विपरीत आचरण करने के कारण जुर्माना ठोका गया। राठी की तो 80 फीसदी मैच फीस काट ली गई।
नितीश राणा और दिग्वेश राठी पर जुर्माना लगाया गया है।
Digvesh Rathi-Nitish rana penalised: क्रिकेट वैसे तो गेंद और बल्ले से खेला जाता है लेकिन कई बार इस खेल में हालात दंगल जैसे भी बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान हुआ, जिसमें एक नहीं, पांच खिलाड़ियों पर खेल भावना के खिलाफ आचरण करने के कारण जुर्माना ठोका गया। इसमें चालान काटने वाले गेंदबाज दिग्वेश राठी का नाम सबसे ऊपर है। राठी की तो 80 फीसदी मैच फीस ही काट ली गई।
बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ खेला गया। इस मैच में स्पिनर दिग्वेश राठी और लायंस के कप्तान नितीश राणा के बीच हुई गरमा-गरमी ने खेल की साख पर दाग लगाया। इस विवाद का खामियाज़ा दोनों खिलाड़ियों को भारी जुर्माने के रूप में भुगतना पड़ा।
राठी पर 80% मैच फीस का जुर्माना
राठी को डीपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 के तहत खेल की भावना के विपरीत आचरण का दोषी पाया गया। उनपर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा दंड है। वहीं, नितीश राणा को भी नहीं छोड़ा गया। उनपर आर्टिकल 2.6 (लेवल 1) के तहत मैच के दौरान अपमानजनक इशारा करने के लिए 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
नितीश-राठी के बीच क्यों हुआ था विवाद?
इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राठी गेंदबाजी के दौरान गेंद फेंकने से पहले ही हट गए। जवाब में राणा ने भी अगली गेंद पर ऐसा ही किया। इसके बाद राणा ने राठी की गेंद पर छक्का जड़ा, जिस पर राठी ने उन्हें आपत्तिजनक शब्द कह दिए। यहां से झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों लगभग हाथापाई पर उतर आए। खिलाड़ियों और अंपायरों ने किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि विवाद के बाद भी राणा ने बल्ले से जवाब दिया। उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 134 रन बनाए और अपनी टीम को 202 रन का लक्ष्य चेज़ कर क्वालिफायर-2 में पहुंचा दिया। वहां अब वेस्ट लायंस का सामना ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा।
एक खिलाड़ी पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना
कार्रवाई सिर्फ नितीश राणा और दिग्वेश के खिलाफ ही नहीं हुई, बल्कि तीन और खिलाड़ियों पर भी चाबुक चला। अमन भारती, सुमित माथुर और कृष यादव भी आचार संहिता उल्लंघन में दोषी पाए गए। अमन भारती पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगा। उन्होंने आर्टिकल 2.3 के लेवल 1 का उल्लंघन किया। ये मैच के दौरान गाली-गलौच करने से जुड़ी है।
इसके अलावा सुमित माथुर को आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषा पाया गया और उन पर 50 फीसदी मैच का जुर्माना लगा। कृष यादव की तो पूरी 100 फीसदी ही मैच फीस काटी ली। उन्हें (अनुच्छेद 2.3 लेवल 2) का दोषी पाया गया, जो विपक्षी खिलाड़ी को गाली देने और आक्रामक इशारा करने से जुड़ा है।
इन विवादों ने जहां खेल की साख को धक्का पहुंचाया, वहीं आयोजकों ने सख्त संदेश दिया कि मैदान पर अनुशासन भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।