Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक बने भारतीय टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान
Hong kong sixes 2025 tournament: दिनेश कार्तिक हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। इस टूर्नामेंट में उतरेंगे।
Dinesh Karthik Hong Kong Sixes: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक 2025 के हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। कार्तिक ने 2024 में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बैटिंग कोच के तौर पर काम कर रहे।
कार्तिक अब हांगकांग सिक्सेस में भारत की कप्तानी करने के लिए मैदान पर वापसी करेंगे। कार्तिक की कुशल नेतृत्व क्षमता और विस्फोटक बल्लेबाजी आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।
कार्तिक करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
हांगकांग क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रूप में दिनेश कार्तिक का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा। अपने विशाल अंतरराष्ट्रीय अनुभव, कुशल नेतृत्व और विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ, दिनेश टूर्नामेंट में प्रेरणा और जोश दोनों लाएंगे। उनकी नियुक्ति सिक्सेस की भावना को दिखाती है। 7-9 नवंबर तक हांगकांग में हमारे साथ जुड़ें, क्योंकि हम क्रिकेट के एक वैश्विक उत्सव की मेजबानी कर रहे हैं।'
अपनी नियुक्ति पर बोलते हुए, कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम का नेतृत्व करना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है और उनका लक्ष्य निडर और मनोरंजक क्रिकेट खेलना होगा।
हांगकांग सिक्सेस में उतरेगी टीम इंडिया
कार्तिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका इतिहास इतना समृद्ध और वैश्विक है। मैं ऐसे खिलाड़ियों के समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं जिनके नाम इतने शानदार रिकॉर्ड हैं।'
इस बीच, उनके अलावा, रविचंद्रन अश्विन भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, जो आईपीएल से संन्यास की घोषणा के बाद क्रिकेट के मैदान पर उनकी पहली उपस्थिति होगी। 2024 में हुए हांगकांग सिक्सेस के पिछले सीजन में भारत का प्रदर्शन यादगार नहीं रहा था, क्योंकि रॉबिन उथप्पा के नेतृत्व में वे अपने सभी मैच हारकर पहले ही चरण में बाहर हो गए थे। हांगकांग सिक्सेस 2025 का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में होगा।