DPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद एक और धमाकेदार लीग, विराट के भतीजे के साथ सहवाग का बेटा मचाएगा धमाल

DPL Season-2: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू होगा। मेंस टीम के मुकाबले 31 अगस्त तक चलेंगे जबकि महिला टूर्नामेंट 17 अगस्त से शुरू होगा। ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा और नितीश राणा जैसे बड़े नाम टूर्नामेंट में धमाल मचाने को तैयार हैं।

Updated On 2025-07-22 14:32:00 IST

DPL 2025 का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू होगा। 

Delhi Premier League Season 2: दिल्ली के घरेलू क्रिकेट को नई पहचान देने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा। इस बार मुकाबला और भी जबरदस्त होगा क्योंकि टूर्नामेंट में दो नई टीमें जुड़ चुकी हैं और कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। जहां मेंस टीम के बीच मुकाबले 2 से 31 अगस्त तक चलेंगे। वहीं, महिलाओं की लीग का आगाज 17 अगस्त से होगा।

दिल्ली के क्रिकेट फैंस के लिए ये किसी मेले से कम नहीं होगा क्योंकि इस बार मैदान में ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा और नितीश राणा जैसे दिग्गज खेलते नजर आएंगे। इनके साथ-साथ आयुष बडोनी, प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी, हर्षित राणा और हिमांशु सिंह जैसे खिलाड़ी, जो आईपीएल में नाम बना चुके हैं, वो भी अपना जलवा बिखेरेंगे।

2 नई टीमें डीपीएल में उतरेंगी

इस बार कुल 8 टीमें होंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से दो-दो बार खेलेगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी। यानी हर टीम को कुल 10 मुकाबले खेलने होंगे। लीग चरण में कुल 40 मैच खेले जाएंगे, इसके बाद प्लेऑफ होंगे। फाइनल 31 अगस्त को खेला जाएगा और 1 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है।

टीमों में बड़ा फेरबदल

DPL सीजन 2 की नीलामी से पहले टीमों की तस्वीर भी काफी बदली। पिछले सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रियांश आर्य को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने रिलीज कर दिया। अब वे आउटर दिल्ली वॉरियर्स की तरफ से खेलेंगे। वहीं, हिम्मत सिंह, जिन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को खिताब दिलाया था, अब न्यू दिल्ली टाइगर्स से खेलते नजर आएंगे।

नीतीश राणा की DPL में वापसी भी चर्चा में है, उन्हें वेस्ट दिल्ली लायंस ने अपने साथ जोड़ा है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी होंगे, जिससे वेस्ट दिल्ली की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही।

DDCA अध्यक्ष रोहन जैटली ने क्या कहा?

DDCA अध्यक्ष रोहन जैटली ने कहा, 'डीपीएल का दूसरा सीजन दिल्ली के घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट को नई ऊंचाई देगा। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ये प्लेटफॉर्म मजबूत हो रहा है और हमारी कोशिश है कि दिल्ली के खिलाड़ियों को वह मंच मिले जिसके वे हकदार हैं।'

दिल्ली में क्रिकेट का रोमांच फिर से लौट आया है और इस बार मुकाबला सिर्फ मैदान में नहीं बल्कि दिलों में भी होगा। IPL की तरह ये घरेलू लीग अब हर क्रिकेटप्रेमी के लिए खास बनती जा रही है।

Tags:    

Similar News