IND vs PAK: 'देशभक्ति सुविधा के हिसाब से...' एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर BCCI पर भड़का पाकिस्तानी क्रिकेटर

danish kaneria on india vs pakistan match: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर रजामंदी दिखाने पर बीसीसीआई को आड़े हाथ लिया है।

Updated On 2025-07-27 15:13:00 IST

Danish kaneria on india vs pakistan: दानिश कनेरिया ने एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने पर रजामंदी जताने के लिए बीसीसीआई पर सवाल खड़े किए। 

danish kaneria on india vs pakistan match: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के भारत के समझौते को पाखंड बताया। यह बात ऐसे समय में सामने आई है, जब कुछ दिन पहले ही भारतीय चैंपियंस टीम के खिलाड़ियों ने दोनों देशों के बीच तनाव का हवाला देते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक दिन पहले ही पुष्टि की कि एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, और यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा, टूर्नामेंट के प्रारूप में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं।

कनेरिया ने बीसीसीआई को घेरा

कनेरिया ने सोशल मीडिया पर भारत की सेलेक्टिव देशभक्ति पर तंज कसा और इसका प्रचार के माध्यम के रूप में इस्तेमाल करना बंद करने की अपील की। कनेरिया ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'भारतीय खिलाड़ियों ने WCL का बहिष्कार किया और इसे राष्ट्रीय कर्तव्य बताया। लेकिन अब एशिया कप में पाकिस्तान से मुकाबला ठीक है? अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ठीक है, तो WCL भी ठीक होना चाहिए था। जब आपको ठीक लगे, तब देशभक्ति का इस्तेमाल करना बंद करें। खेल को खेल ही रहने दें, प्रचार नहीं।'

WCL में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द हुआ था

पिछले हफ़्ते बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला WCL मैच रद्द कर दिया गया था क्योंकि कप्तान युवराज सिंह सहित भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मैच से हट गए थे। इसकी वजह दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद और बढ़ गया था, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

इस साल एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, अगले आईसीसी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए, जो 2026 की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाला टी20 विश्व कप है। भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा, जिसने 2023 में वनडे फॉर्मेट में हुए टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी जबकि श्रीलंका ने पिछली बार 2022 में टी20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप में जीत हासिल की थी।

भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई के साथ रखा गया है, जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।

Tags:    

Similar News