WI vs AUS Test: 27 पर ऑल आउट से उड़ी बोर्ड की नींद, लारा-रिचर्ड्स की शरण में वेस्टइंडीज क्रिकेट!
West Indies 27 All out: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में 27 रन पर ऑल आउट होने के बाद से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल आ गया है। अब क्रिकेट बोर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जिसमें ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों से सलाह ली जाएगी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम के 27 रन पर ऑल आउट होने के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।
West Indies 27 All out: जिस टीम की कभी क्रिकेट में तूती बोलती थी। जिसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों से सभी खौफ खाते थे, उसका इतना बुरा हाल होगा कि पूरी टीम टेस्ट मैच में महज 27 रन पर ढेर हो जाएगी, ये सोचना भी बेमानी लगता है। लेकिन, अपने ही घर में वेस्टइंडीज का ऐसा हुआ हुआ है और वो भी ऑस्ट्रेलिया ने किया है। जमैका में खेले गए तीसरे टेस्ट (पिंक बॉल) में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में महज 27 रन पर ढेर कर दिया और मैच 176 रन से अपने नाम किया। ये टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है।
जमैका में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज सिर्फ 27 रन पर ऑल आउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और आखिरी टेस्ट 176 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। कैरेबियाई टीम सिर्फ 14.3 ओवर में पवेलियन लौट गई।
स्टार्क ने मचाई तबाही
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके जबकि स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर मेज़बान टीम की कमर ही तोड़ दी। वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी इतनी कमजोर दिखी कि कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका।
अब सिर गिरने चाहिए: कार्ल हूपर
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि क्रिकेट बोर्ड एक्शन ले। इस तरह की हार शर्मनाक है, जिम्मेदार लोगों को हटाया जाना चाहिए।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुलाई आपात बैठक
हार के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक आपात बैठक बुलाने का ऐलान किया है। CWI अध्यक्ष डॉ. किशोर शैलो ने कहा, 'हमारे लिए यह हार सिर्फ एक नतीजा नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की पहचान पर चोट है। मैंने क्रिकेट स्ट्रैटजी कमेटी को तुरंत बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।'
ब्रायन लारा, रिचर्ड्स और लॉयड भी शामिल होंगे
इस बैठक में वेस्टइंडीज के तीन महान बल्लेबाज़ों- ब्रायन लारा, सर विवियन रिचर्ड्स और सर क्लाइव लॉयड को भी बुलाया गया है। इनके अलावा शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस पहले से कमेटी का हिस्सा हैं।
हार खिलाड़ियों को भी सोने नहीं देगी: बोर्ड अध्यक्ष
डॉ. शैलो ने कहा, 'ये हार खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भी चैन से सोने नहीं देगी। मगर हमें हार से नहीं घबराना है, बल्कि इस घड़ी में धैर्य से काम लेना है। वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर से उभरेगा, ऐसा विश्वास है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज से पहले रोस्टन चेस को नया कप्तान बनाया गया था लेकिन नतीजे नहीं बदले। अब सवाल उठ रहा है कि क्या वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर से अपने सुनहरे दौर में लौट पाएगा?