england vs zimbabwe: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेन डकेट का धमाका, 100 गेंद में 5वां टेस्ट शतक ठोका
england vs zimbabwe: बेन डकेट ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में शतक जड़कर इंग्लैंड की गर्मियों की जबरदस्त शुरुआत की। उन्होंने 100 गेंदों में अपना 5वां टेस्ट शतक पूरा किया और ज़ैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 150 प्लस रन की साझेदारी की।
बेन डकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंटब्रिज टेस्ट के पहले दिन ही 100 गेंद में शतक ठोका।
england vs zimbabwe: इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले धमाकेदार बल्लेबाजी की है। टेंट्रब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए इकलौते टेस्ट के पहले दिन ही उन्होंने 100 गेंद में शतक ठोक दिया। खबर लिखे जाने तक बेन डकेट ने जैक क्राउली के साथ पहले विकेट के लिए 180 प्लस रन की साझेदारी कर ली थी। डकेट का ये पांचवां टेस्ट शतक है और अपने घऱ यानी नॉटिंघम में पहली सेंचुरी। अपना शतक पूरा करने के दौरान उन्होंने 15 चौके मारे।
डकेट ने पहले सेशन में ही आक्रामक तेवर दिखाए और 71 गेंदों में 75 रन बनाकर लंच तक नाबाद लौटे। लंच के बाद उन्होंने रफ्तार बनाए रखी और सिर्फ 100 गेंदों में शतक पूरा किया। ज़ैक क्राउली के साथ उनकी नाबाद साझेदारी ने इंग्लैंड को शानदार स्थिति में पहुंचा दिया।
यह डकेट का टेस्ट करियर का 5वां शतक है। उन्होंने अब तक 33 टेस्ट मैचों (61 पारियों) में इंग्लैंड के लिए 2,350 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं।
खास बात ये रही कि ये शतक डकेट का घरेलू मैदान पर दूसरा शतक है। वे अब इंग्लैंड की ज़मीन पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। इंग्लैंड की ओर से जहां एक ओर डकेट ने आक्रामकता दिखाई, वहीं ज़ैक क्राउली ने भी सधी हुई बल्लेबाज़ी की और टीम को बिना किसी झटके के आगे बढ़ाया। गर्मी की शुरुआत इंग्लैंड क्रिकेट के लिए शानदार रही है और डकेट का फॉर्म आने वाले सीजन के लिए शुभ संकेत है।