BCCI President: बीसीसीआई को किस दिन मिलेगा नया अध्यक्ष? सचिव ने कर दिया साफ

BCCI President election: बीसीसीआई को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा। सचिव देवजीत सैकिया ने जानकारी दी कि 28 सितंबर को मुंबई में एजीएम होगी और इसी में नया अध्यक्ष चुना जाएगा।

Updated On 2025-09-06 16:51:00 IST

28 सितंबर को बीसीसीआई की एजीएम होगी। 

BCCI President election: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़े बदलाव की घड़ी करीब आ गई। मुंबई स्थित मुख्यालय में 28 सितंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग होगी। इस बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा होगा- नए अध्यक्ष का चुनाव।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने राज्य क्रिकेट संघों को पत्र भेजकर बताया है कि चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए होंगे। इसके साथ ही, एपेक्स काउंसिल के प्रतिनिधि और इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन से सदस्य भी चुने जाएंगे।

बैठक में IPL गवर्निंग काउंसिल के 2 सदस्य और एक प्रतिनिधि इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन से चुना जाएगा। इसी दिन वुमेंस प्रीमियर लीग कमेटी, एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति भी होगी। साथ ही, स्टैंडिंग कमेटी, क्रिकेट कमेटी और अंपायर कमेटी का गठन भी इसी दिन किया जाएगा।

अध्यक्ष पद पर किसका पलड़ा भारी?

BCCI चुनाव में इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि राजीव शुक्ला, जो अभी उपाध्यक्ष हैं, सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। तीन संभावनाओं पर चर्चा हो रही है। पहली ये है कि या तो राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने रहें। दूसरी उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष बनाया जाए और तीसरी वो फिर से आईपीएल चेयरमैन बनें।

सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा संभावना है कि वे उपाध्यक्ष बने रहेंलेकिन उन्हें अध्यक्ष बनाने की संभावना भी बताई जा रही है।

IPL गवर्निंग काउंसिल की तस्वीर बदल सकती

IPL गवर्निंग काउंसिल में भी नए नाम जुड़ सकते हैं। पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी की वापसी की चर्चा है। वहीं बंगाल से अविषेक डालमिया, जो अभी IPL गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं, भी मजबूत दावेदार हैं।

AGM से पहले अहम बैठक

एजीएम से पहले बीसीसीआई नेतृत्व की एक हाई-लेवल बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर मौजूदा पदाधिकारी ही बने रह सकते हैं, लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनावी मुकाबला पक्का है।यह AGM न केवल नए पदाधिकारियों को तय करेगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट की प्रशासनिक भविष्य को भी नया रूप देगी।

Tags:    

Similar News