ipl 2025 Final Venue: बेंगलुरु के मौसम ने बिगाड़ा RCB का प्लान, अब लखनऊ में होंगे मैच, फाइनल का वेन्यू भी बदला

ipl 2025 playoffs schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के आखिरी लेग के वेन्यू में कुछ बदलाव किए हैं। अब लीग का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, भारी बारिश की वजह से हैदराबाद के खिलाफ अपना होम मैच अब आऱसीबी लखनऊ में खेलेगी।

Updated On 2025-05-20 18:21:00 IST

बेंगलुरु में बारिश के कारण आईपीएल 2025 के आखिरी दौर के मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। 

ipl 2025 final venue : बेंगलुरु की बारिश ने एक बार फिर आईपीएल 2025 के शेड्यूल को प्रभावित किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आखिरी होम मैच, जोकि 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला जाना था, अब बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग द्वारा बेंगलुरु में गुरुवार तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया।

इससे पहले 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ RCB का मुकाबला भी बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था। इस बदलाव के बाद RCB अपने दोनों बचे हुए लीग मुकाबले-SRH (23 मई) और LSG (27 मई)- लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेलेगी। SRH की टीम, जो मंगलवार शाम बेंगलुरु रवाना होने वाली थी, अब लखनऊ में ही रुकी रहेगी, जहां उन्होंने 19 मई को LSG से मैच खेला था।

RCB को टॉप-2 में पहुंचने का साफ मौका

RCB फिलहाल 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, और गुजरात टाइटंस से सिर्फ एक अंक पीछे है। अगर SRH के खिलाफ मैच बारिश में रद्द हो जाता, तो उनकी टॉप-2 की उम्मीदों को झटका लग सकता था। लेकिन अब लखनऊ में मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे उन्हें फुल पॉइंट्स मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

प्लेऑफ वेन्यू में बदलाव

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए मुल्लांपुर और अहमदाबाद को होस्टिंग वेन्यू के तौर पर फाइनल कर दिया। पहले ये मैच हैदराबाद और कोलकाता में होने थे, लेकिन सीजन के बीच हुए शेड्यूल सस्पेंशन के बाद इसमें बदलाव किया गया है।

क्वालिफायर 1- 29 मई, मुल्लांपुर

एलीमिनेटर-30 मई, मुल्लांपुर

क्वालिफायर 2-1 जून, अहमदाबाद

फाइनल-3 जून, अहमदाबाद

कौन-कौन पहुंच चुका है प्लेऑफ में?

अब तक पंजाब किंग्स (PBKS), RCB और गुजरात टाइटन्स (GT) प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टक्कर है।

Tags:    

Similar News