बीसीसीआई पर बरसा छप्परफाड़ पैसा: 365 दिन में कमाए 9741 करोड़, IPL भी बना 'धनमशीन'

bcci income: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। इस कमाई में अकेले आईपीएल ने 5700 करोड़ का योगदान दिया है। यानी बोर्ड की कुल सालाना कमाई का 55 फीसदी से अधिक आईपीएल से आया है।

Updated On 2025-07-18 16:48:00 IST

बीसीसीआई की वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई

bcci income: इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) की दुनिया में तूती बोलती है। बीसीसीआई न सिर्फ सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, बल्कि ग्लोबल क्रिकेट इकोनॉमी का सुपरपावर है। इसकी सबसे बड़ी वजह है इंडियन प्रीमियर लीग, जो आज बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा जरिया है। इसका सबूत है बीसीसीआई की वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस अवधि में 9741 करोड़ रुपये कमाए।

बीसीसीआई की कुल कमाई में से अकेले आईपीएल से 5761 करोड़ रुपये की आय हुई। यानी कुल कमाई का लगभग 60 फीसदी हिस्सा इंडियन प्रीमियर लीग से आया। ये आंकड़े एक फर्म रिडिफ्यूजन ने शेयर किए हैं। इससे साफ है कि आईपीएल बीसीसीआई के फाइनेंशियल मॉडल की रीढ़ बन चुका है।

2007 में जब बीसीसीआई ने IPL की शुरुआत की थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह टूर्नामेंट इतना बड़ा ब्रांड बन जाएगा। आज इसके मीडिया राइट्स करोड़ों में बिकते हैं और हर सीजन के साथ इसकी कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही।

नॉन मीडिया राइड्स से bcci ने 361 करोड़ कमाए

IPL के अलावा BCCI को 361 करोड़ रुपये की कमाई नॉन-IPL मीडिया राइट्स से हुई। वहीं महिला प्रीमियर लीग (WPL) और इंटरनेशनल राइट्स जैसे नए प्रॉपर्टीज भी अब बोर्ड की कमाई में अहम योगदान देने लगे हैं। बीसीसीआई के पास अब 30 हजार करोड़ रुपये का रिजर्व, जिससे बोर्ड को हर साल लगभग 1000 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में मिलते हैं। रिडिफ्यूजन के चीफ संदीप गोयल के मुताबिक, 'BCCI चाहे तो रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी या CK नायडू ट्रॉफी जैसे पारंपरिक फॉर्मेट्स को भी व्यावसायिक बना सकता है और नॉन-IPL आय बढ़ा सकता है।'

बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट लॉयड माथायस कहते हैं, 'आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन चुका है। ये न सिर्फ मुनाफा देता है, बल्कि रणजी जैसे घरेलू टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को भी बड़ा प्लेटफॉर्म देता है।'

आईसीसी भी अब बीसीसीआई पर निर्भर

ग्लोबली भी बीसीसीआई का दबदबा कायम है। आईसीसी की फंडिंग का बड़ा हिस्सा अब बीसीसीआई से आता है। ब्रांड फाइनेंस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिमोन फ्रांसिस कहते हैं, 'ICC अब रेवेन्यू ड्राइव नहीं कर रहा, बल्कि उसे BCCI पर निर्भर रहना पड़ रहा है।' हालांकि इस साल IPL के दौरान भारत-पाक सीमा पर सैन्य तनाव के चलते टूर्नामेंट कुछ समय के लिए रुका था, फिर भी इसकी लोकप्रियता और मुनाफे में कोई गिरावट नहीं आई।

साफ है कि आईपीएल की बदौलत BCCI सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्पोर्ट्स इकॉनमी में एक बड़ा ब्रांड बन चुका है।

यह भी पढ़ें:  ind vs eng 4th test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में उलझन, कौन होंगे जसप्रीत बुमराह के 2 साथी?

Tags:    

Similar News