rohit sharma: लगा था चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे, क्या रोहित का वनडे करियर भी खत्म? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
Rohit sharma odi retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है और अब उनका वनडे विश्व कप खेलने के अरमान भी अधूरे रह सकते। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने ये जानकारी दी है कि बोर्ड को ये उम्मीद थी कि रोहित खुद चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे।
rohit sharma वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
Rohit sharma odi retirement: भारतीय क्रिकेट एक दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है। जहां एक ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अगली पीढ़ी टीम इंडिया की कमान संभालने को तैयार दिख रही है। टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब कोहली और रोहित का पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे?
2027 वर्ल्ड कप तक रोहित की उम्र 40 के करीब होगी और कोहली भी 40 के करीब होंगे। हालांकि कोहली का फिटनेस लेवल अब भी शानदार है और वह अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए हुए हैं। वहीं रोहित की बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिससे उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।
खबरों की मानें तो BCCI रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी की तलाश में जुट गई है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, 'हममें से कई लोगों को लगा था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खुद ही वनडे से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' हालांकि, रोहित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह साफ कर दिया कि वह फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं रखते। लेकिन बोर्ड ने कप्तानी के लिए विकल्प तैयार करना शुरू कर दिया है।
शुभमन और अय्यर वनडे कप्तानी की रेस में
फिलहाल वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है लेकिन टी20 में सूर्यकुमार यादव और अब टेस्ट में शुभमन गिल को कप्तानी सौंप दी गई है। ऐसे में 'स्प्लिट कप्तानी' के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। गिल को आने वाले दिनों में वनडे की कमान दी जा सकती है, वहीं श्रेयस अय्यर का नाम भी चर्चा में है। गिल को अगले 11 दिनों में अपनी कप्तानी की नई पारी शुरू करनी है।
आने वाला शेड्यूल क्या कहता है?
2026 के अंत तक भारत को 27 वनडे मैच खेलने हैं। जिनमें बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शामिल हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को आजमाने का यह सही मौका हो सकता है।
क्या अब समय है बदलाव का?
रोहित शर्मा ने बीते तीन ICC टूर्नामेंट में भारत को फाइनल तक पहुंचाया और 2 में खिताबी जीत भी दिलाई। लेकिन कप्तानी में बदलाव की आहट अब तेज होती दिख रही। आने वाला समय तय करेगा कि रोहित बतौर कप्तान 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या किसी युवा को सौंपेंगे जिम्मेदारी।