team india: टीम इंडिया के 2 टेस्ट मैच का शेड्यूल अचानक बदला, बीसीसीआई ने किया ऐलान, जानें अब कहां होंगे मैच

team india Home test venue changed: टीम इंडिया अक्टूबर से घरेलू सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से करेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 2 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट वेन्यू में बदलाव हुआ है। जानें नए वेन्यू और शेड्यूल।

Updated On 2025-06-09 13:16:00 IST

india home test venue changed: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के वेन्यू बीसीसीआई ने बदले। 

team india Home test venue changed: टीम इंडिया का 2025 का घरेलू क्रिकेट सीजन काफी बिजी और रोमांचक रहने वाला। अक्टूबर और नवंबर में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने भारत आने वाली हैं। लेकिन इस सीरीज से पहले ही बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के वेन्यू में बदलाव किए हैं।

भारतीय टीम सबसे पहले वेस्टइंडीज की मेज़बानी करेगी। दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पहले कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होना था लेकिन अब ये मैच 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के वेन्यू में बदलाव के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का वेन्यू भी बदला गया है। वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और टी20 खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पहले दिल्ली में होना था लेकिन अब इस टेस्ट को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया है। ये मुकाबला 14 से 18 नवंबर तक ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में होगा।

बीसीसीआई ने वेन्यू में बदलाव की कोई वजह तो नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली में नवंबर के मध्य से ठंड शुरू हो जाती है और प्रदूषण के कारण धुंध या कोहरा बनने लगता है और इससे एयर पॉल्यूशन बढ़ जाता है, वहीं विजिबिलिटी भी कम हो जाती है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। शायद इसे देखते हुए ही बीसीसीआई ने वेन्यू में बदलाव किए हैं।

वनडे और T20 में कोई बदलाव नहीं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वनडे सीरीज़ 30 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चलेगी, जबकि T20 सीरीज़ 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खेली जाएगी।

India A vs South Africa A के मुकाबले भी बदले

बीसीसीआई ने India A और South Africa A के बीच तीन वनडे मुकाबलों के वेन्यू भी बदले हैं। ये मुकाबले पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने थे, लेकिन अब ये राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे।

india vs West Indies Test Series updated schedule

  • पहला टेस्ट-2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में
  • दूसरा टेस्ट-10 से 14 अक्टूबर तक नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में

India vs South Africa test series schedule

  • पहला टेस्ट-14 से 18 नवंबर तक, कोलकाता
  • दूसरा टेस्ट- 22 नवंबर से 26 नवंबर, गुवाहाटी
  • पहला वनडे-30 नवंबर, रांची
  • दूसरा वनडे - 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे - 6 दिसंबर, वाइजैग
  • पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक
  • दूसरा टी20 -11 दिसंबर,मुल्लानपुर
  • तीसरा टी20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
  • चौथा टी20-17 दिसंबर, लखनऊ
  • पांचवां टी20-19 दिसंबर, अहमदाबाद
Tags:    

Similar News