IND-A vs AUS-A: कानपुर के होटल का खाना खाकर 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीमार, एक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
IND-A vs AUS-A:ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन कानपुर में फूड पॉयजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती। तीन और खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी और इसके बाद खिलाड़ियों का डायट प्लान बदला।
ऑस्ट्रेलिया-ए के 4 खिलाड़ी बीमार हो गए।
IND-A vs AUS-A: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच कानपुर में चल रही वनडे सीरीज़ के दौरान मेहमान टीम की हालत खस्ता हो गई। ऑस्ट्रेलिया ए टीम के तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, थॉर्नटन को होटल का खाना खाने के बाद तेज़ पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। शुरुआत में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें रेजेंसी अस्पताल, कानपुर में भर्ती कराया गया।
दो दिन अस्पताल में थॉर्नटन रहे भर्ती
थॉर्नटन को दो दिन तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन हुआ था। इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार आया और उन्हें छुट्टी दे दी गई। अब वे टीम में वापस शामिल हो चुके हैं। टीम मैनेजर ने बयान जारी कर कहा कि थॉर्नटन को हल्की गैस्ट्रो की समस्या पहले से थी लेकिन कानपुर पहुंचने के बाद हालात ज्यादा बिगड़ गए।
तीन और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बीमार
इस घटना के बाद टीम मैनेजमेंट ने पूरे स्क्वॉड के लिए खानपान को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं। खिलाड़ियों के लिए अब स्पेशल डायट चार्ट और हाई-क्वालिटी हाइजीन मापदंड तय किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया-ए के तीन और खिलाड़ियों को भी हल्की पेट की समस्या हुई थी, हालांकि किसी को अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ी।
मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ए का दबदबा
बीमारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने इंडिया ए को 9 विकेट से हराया, और तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45.5 ओवर में 246 रन बनाए। तिलक वर्मा (94) और रियान पराग (58) ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारा, लेकिन मध्यक्रम ढह गया। अंत में रवि बिश्नोई (26) और हर्षित राणा (21) ने कुछ रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैक एडवर्ड्स ने 4 विकेट झटके। बारिश के कारण लक्ष्य घटकर 160 रन रह गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 16.4 ओवर में हासिल कर लिया। मैकेंज़ी हार्वी (70* रन) और कूपर कॉनॉली (50* रन) ने मिलकर शानदार अर्धशतक जड़े। अब सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला रविवार को फिर कानपुर में खेला जाएगा।