ind vs aus: भारत के खिलाफ मिली सबसे बड़ी हार, फिर ICC ने सुनाई ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सजा

India women vs Australia Women: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।

Updated On 2025-09-19 13:40:00 IST

भारत के खिलाफ दूसरा वनडे गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी ने एक्शन लिया है। 

India women vs Australia Women: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना लगाया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तय समय में ओवर पूरे न करने पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। यह फैसला एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल की मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने सुनाया। जांच में पाया गया कि समय की छूट मिलने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 ओवर पीछे रह गई।

फील्ड अंपायर वृंदा राठी और जाननी नारायणन, तीसरे अंपायर लॉरेन एजेनबैग और चौथे अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने यह चार्ज लगाया। आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के तहत यह उल्लंघन आता है। इसके अनुसार, हर ओवर कम रहने पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5% जुर्माना लगता है।

इस मामले में किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने गलती मान ली और सजा स्वीकार कर ली।

मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह ऑस्ट्रेलिया की महिला वनडे में रन अंतर से सबसे बड़ी हार रही। भारत की गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।

अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है और निर्णायक मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस आत्मविश्वास से भरी होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर सकती है।

Tags:    

Similar News