Video: 18 गेंद का ओवर...12 वाइड, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का बुरा हाल, पाकिस्तान ने जीता मैच
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL मुकाबले में 18 गेंद का ओवर फेंका। इसमें 12 वाइड और 1 नो बॉल शामिल है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीता और सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
John hastings 18 balls over
John Hastings 18 ball over: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2025 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में अजीबोगरीब वाकया घटा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स लाइन लेंथ से बिल्कुल भटके नजर आए। उन्होंने 18 गेंद का ओवर फेंका। इसमें 12 वाइड थी। हेस्टिंग्स को अपना ओवर पूरा करने के लिए कुल 18 गेंद फेंकनी पड़ी। इसमें से अकेले 12 गेंद तो वाइड थी। हेस्टिंग्स को पहली लीगल गेंद फेंकने के लिए 6 कोशिश लगी। इससे पहले, उन्होंने लगातार पांच गेंद वाइड फेंकी।
स्ट्राइक पर खड़े पाकिस्तानी बैटर शर्जिल खान ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद हेस्टिंग्स ने एक वाइड और नो बॉल फेंकी, और एक लेग बाई के बाद मकसूद स्ट्राइक पर आए। इसके बाद भी हेस्टिंग्स की वाइड फेंकने का सिलसिला नहीं रुका और उन्होंने एक और गेंद लाइन से बाहर फेंकी।
इसके बाद एक गेंद खाली रही और फिर मकसूद ने एक रन दौड़कर लिया। हेस्टिंग्स ने फिर से पांच गेंद वाइड फेंकी। हेस्टिंग्स से भटकी हुई गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 74 रन ही जोड़े थे। सईद अजमल ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। इमाद वसीम ने दो विकेट लिए जबकि सोहेल खान को 1 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन डंक ने सबसे अधिक 26 रन जोड़े। मकसूद और शर्जिल, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की नाबाद लौटे। मकसूद ने 28 और शर्जिल 32 रन बनाकर नाबाद रहे और 7.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया।
हेस्टिंग्स अपने इस गेंदबाजी प्रदर्शन को शायद ही याद रखना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने 12 वाइड फेंकी। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जहां उसकी टक्कर भारत से होगी।c