Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे-टी20 टीम घोषित की, कमिंस-मैक्सवेल बाहर, जानें कौन बना कप्तान

Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी। मार्नस लाबुशेन को किया बाहर। वहीं, पैट कमिंस भी टीम में नहीं हैं।

Updated On 2025-10-07 09:40:00 IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे और पहले 2 टी20 के लिए टीम घोषित कर दी। 

Australia squad vs india: भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान किया। सबसे बड़ा नाम जो इस बार बाहर हुआ है, वो है मार्नस लाबुशेन। वहीं, उनके क्वींसलैंड साथी मैट रेनशॉ को वनडे टीम में शामिल किया गया है, जो उनके करियर का डेब्यू हो सकता है।

लाबुशेन का बाहर होना बहुत बड़ा सरप्राइज नहीं माना जा रहा, क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वनडे पारियों में केवल 47 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया है। अब उन्हें शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश का मौका मिलेगा। उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ पहले मैच में 160 रन की शानदार पारी खेली थी।

मैट रेनशॉ का डेब्यू हो सकता

दूसरी ओर, रेनशॉ की हालिया फॉर्म शानदार रही है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पिछले दो वर्षों में 6 शतक लगाए हैं और 48.68 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से श्रीलंका के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था। रेनेशॉ को पहले भी 2022 में पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें तब खेलने का मौका नहीं मिला था।

मिशेल स्टार्क की टीम में वापसी

इस टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की भी वापसी हुई है, जो पिछले साल नवंबर के बाद पहली बार वनडे खेलेंगे। हालांकि, विकेटकीपर एलेक्स कैरी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जॉश इंग्लिस को मौका मिलेगा, जो पिंडली की चोट से उबर चुके हैं।

मैक्सवेल की चोट ठीक नहीं हुई

ग्लेन मैक्सवेल अभी भी अपनी टूटी हुई कलाई से पूरी तरह नहीं उबरे हैं, इसलिए वह टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे। वहीं, कैमरन ग्रीन को वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन टी20 में नहीं।ऑलराउंडर कूपर कॉनॉली, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 5 विकेट लिए थे, अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। इसके अलावा मिशेल ओवेन को भी मौका मिला है, जिन्हें पहले सिर में चोट के कारण बाहर होना पड़ा था।

सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, “हमने ODI और शुरुआती दो T20 मैचों के लिए टीम चुनी है। आगे के मुकाबलों में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा ताकि वे शेफील्ड शील्ड और टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें।”

19 अक्टूबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मुकाबले 19, 23 और 25 अक्टूबर को क्रमशः पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी।

Australia ODI squad vs India: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मिशेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

Australia T20I squad vs India (first two matches): मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

Tags:    

Similar News