Asia cup 2025: गिल या यशस्वी? श्रेयस को मिलेगा मौका? कैसा पेस अटैक होगा; जानें टीम सेलेक्शन के बड़े सवाल

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता। इस टूर्नामेंट से भारत की अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में इस टीम सेलेक्शन से अगले साल होने वाले विश्व कप की रणनीति काफी हद तक साफ हो जाएगी।

Updated On 2025-08-18 11:32:00 IST

एशिया कप 2025 के लिए कैसी होगी टीम इंडिया

Asia cup 2025: टीम इंडिया अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी एशिया कप 2025 से शुरू करेगी। 9 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को होगा और इस सेलेक्शन से ये साफ हो जाएगा कि टी20 विश्व कप के लिए भारत की रणनीति क्या होगी।

सेलेक्शन मीटिंग में कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे। मसलन, शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से कौन खेलेगा। क्योंकि पहले से ही टी20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फर्स्ट चॉइस ओपनिंग पेयर के तौर पर खेल रहे। पिछले 12 टी20 में अभिषेक और संजू ने ही भारत के लिए पारी की शुरुआत की है। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 279 रन ठोके थे। इसमें मुंबई में 54 गेंद में 135 रन की पारी शामिल है। वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और सीरीज में 3 विकेट झटके थे।

वहीं, सैमसन का प्रदर्शन अक्सर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आईपीएल और इंग्लैंड सीरीज में वो संघर्ष करते नजर आए थे। हालांकि, इससे पहले, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन का बल्ला गरजा था। उन्होंने 5 पारियों में तीन शतक जमाए थे। अब सवाल यह है कि क्या गिल या यशस्वी जायसवाल की वापसी होगी और सैमसन बाहर होंगे?

श्रेयस vs तिलक

मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल तय माने जा रहे। लेकिन नंबर-3 पर तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच मुकाबला है। तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 280 रन बनाए थे, पर आईपीएल में उनका प्रदर्शन फीका रहा था। दूसरी ओर, अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए IPL 2025 में 600+ रन बनाए और 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

अगर श्रेयस को मौका मिला तो विकेटकीपर-फिनिशर के तौर पर जितेश शर्मा को शामिल किया जा सकता। खासकर तब जब सैमसन टीम से बाहर होते हैं।

वरुण या कुलदीप?

इंग्लैंड सीरीज में चोटिल कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 मैच में 14 विकेट झटके। अब सवाल है कि क्या दोनों साथ खेलेंगे या एक ही चुना जाएगा। दोनों को उतारने पर भारत को बैटिंग की गहराई से समझौता करना पड़ेगा या फिर सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज के साथ उतरना पड़ सकता है। हालिया सूरत में ऐसा होता दिख नहीं रहा तो फिर यहां कड़ा फैसला लिया जा सकता।

तेज़ गेंदबाजी की तिकड़ी

फिट होने पर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पक्के हैं। तीसरे पेसर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (IPL 2025 पर्पल कैप विजेता) और हर्षित राणा में मुकाबला होगा।

फिनिशर के रूप में कौन खेल सकता?

शिवम दुबे, रियान पराग और रिंकू सिंह में से किसी एक को जगह मिल सकती है। दुबे लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप स्कोरर भी रहे। पराग चोट से उबर चुके हैं, जबकि रिंकू के पास कम मौके हैं क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं करते।

इसके अलावा बीसीसीआई कैंप से जुड़े युवा खिलाड़ी, रमनदीप सिंह और 20 साल के ऑलराउंडर विप्रज निगम भी चौंकाने वाले विकल्प हो सकते हैं। निगम ने IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले और गेंद दोनों से असर डाला। टीम चयन के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि भारत वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए किस कॉम्बिनेशन पर भरोसा करता है। एशिया कप सिर्फ खिताब जीतने की लड़ाई नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप की असली तैयारी होगी।

Tags:    

Similar News