IND vs PAK Final: एशिया कप फाइनल से पहले PCB की नापाक हरकत, अब अर्शदीप सिंह की कर दी शिकायत
IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की आईसीसी से शिकायत की है।
पीसीबी ने एशिया कप फाइनल से पहले अर्शदीप सिंह की शिकायत की।
IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप फाइनल से ठीक पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घटिया हरकत की है और भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले के दौरान दर्शकों की तरफ आपत्तिजनक इशारे किए थे।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर फोर मैच के बाद अर्शदीप पर ये आरोप लगे। भारत ने वो मुकाबला 6 विकेट से जीता था। पीसीबी ने दावा किया कि अर्शदीप का यह इशारा अनैतिक था और इससे खेल की छवि खराब हुई। बोर्ड ने आईसीसी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
सूर्यकुमार पर पहले ही लग चुका जुर्माना
इससे पहले पीसीबी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी। सूर्या ने पाकिस्तान पर ग्रुप-स्टेज जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों को समर्पित किया था। पीसीबी ने इसे आईसीसी के उस नियम का उल्लंघन बताया जिसमें राजनीतिक संदेश देने पर रोक है।
आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्यकुमार की दलील खारिज करते हुए उन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया। हालांकि, बीसीसीआई ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई
दिलचस्प बात यह है कि विवाद केवल भारतीय खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहा। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ भी इसी मैच में अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना कर चुके हैं। हारिस ने अर्धशतक के बाद गन-फायरिंग सेलिब्रेशन किया था जबकि हारिस ने 'कोहली-कोहली' के नारों का जवाब विमान गिराने से जुड़े इशारे कर दिया था।
मैच रेफरी ने हारिस पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया जबकि फरहान को सिर्फ आधिकारिक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
फाइनल से पहले तनाव
भारत-पाकिस्तान मैचों में ऑन-फील्ड टकराव बहुत आम बात है लेकिन इस बार एशिया कप फाइनल से पहले विवादों की झड़ी लग गई। क्रिकेट फैंस अब रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज फाइनल का इंतजार कर रहे हैं, जहां मैदान के साथ-साथ अनुशासन पर भी निगाहें टिकी रहेंगी।