Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के क्यों मनाया जीत का जश्न; देखें वीडियो
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने जीता खिताब, लेकिन ट्रॉफी समारोह में विवाद। सूर्यकुमार यादव की ‘रोहित स्टाइल वॉक’ बनी चर्चा का विषय।
Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत ने शानदार अंदाज में जीता, लेकिन खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी समारोह में ऐसा विवाद हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी उठाए ही जीत का जश्न मनाया।
ट्रॉफी समारोह का विवाद
मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी प्रदान करने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी मंच पर मौजूद थे। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया के खिलाड़ी उनके पास नहीं पहुंचे। नकवी को करीब 20 मिनट मंच पर इंतजार करना पड़ा और आखिरकार वे लौट गए। समारोह लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।
सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद रोहित शर्मा की 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल वाली वॉक को दोहराया और खिलाड़ियों ने ट्रॉफी को “शैडो लिफ्ट” करके जीत का जश्न मनाया। कमेंटेटर साइमन डौल ने बताया कि असली ट्रॉफी टीम इंडिया को निजी तौर पर सौंपी जाएगी।
विवाद की वजह
भारतीय टीम के इस रुख के पीछे कारण नकवी का हालिया विवादित वीडियो बताया जा रहा है। नकवी ने सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ‘प्लेन क्रैशिंग’ का इशारा था। इसे भारतीय खिलाड़ियों ने असंवेदनशील माना और समारोह में हिस्सा लेने से परहेज किया।
भारत ऐसे बना चैंपियन
- फाइनल मुकाबले में भारत का संतुलित प्रदर्शन देखने को मिला।
- कुलदीप यादव की घातक स्पिन ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तोड़ा।
- शिवम दुबे ने गेंदबाजी में 3/29 और बल्लेबाजी में अहम रन बनाए।
- तिलक वर्मा ने पारी को संभालकर जीत की नींव रखी।
पाकिस्तान के बल्लेबाज फरहान और फखर ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन मध्यक्रम का पतन टीम को भारी पड़ा।
भारत का वर्चस्व
यह जीत भारत के लिए एशिया कप का नौवां खिताब है। तिलक वर्मा जैसे युवा सितारे टीम इंडिया के भविष्य की झलक पेश कर रहे हैं। दुबई स्टेडियम आज भी तिलक के छक्के की गूंज से सराबोर है। यह जीत बताती है कि भारत एशिया ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी मजबूत दावेदार है।