Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने ठोका 25 गेंदों पर अर्धशतक, बहन कोमल ने स्टैंड्स में मनाया जश्न; देखें वीडियो

एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उनकी बहन कोमल स्टेडियम में मौजूद रहकर भाई का हौसला बढ़ाती नजर आईं। देखें वीडियो।

Updated On 2025-09-25 11:31:00 IST

अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में अर्धशतक ठोका।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांचक सुपर-4 मुकाबला दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने दमदार खेल का जलवा दिखाया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनकी शानदार पारी के दौरान स्टैंड्स में बैठी उनकी बहन कोमल शर्मा बेहद उत्साहित नजर आईं और मोबाइल फोन हाथ में लिए अपने भाई का हौसला बढ़ाती दिखीं।

अभिषेक का धमाकेदार फॉर्म

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन बनाए थे और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने आक्रामक अंदाज दिखाया। शुरुआती कुछ गेंदों पर अभिषेक थोड़े संघर्ष करते नजर आए, लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

बांग्लादेश को लगा झटका

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि टीम को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान लिटन दास चोट (साइड स्ट्रेन) की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाए। उनकी जगह जकर अली टीम की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में 4 बदलाव किए।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमन, तौहीद ह्रिदॉय, शमीम हुसैन, जकर अली (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन शाकिब, नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Tags:    

Similar News