ind vs eng 4th test: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से मिले संकेत, 1 खिलाड़ी का डेब्यू पक्का!

india vs england 4th test: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह चोटिल होकर बाहर हो गए। ऐसे में एक तेज गेंदबाज का डेब्यू हो सकता। नेट सेशन से ऐसे ही संकेत मिल रहे।

Updated On 2025-07-21 17:12:00 IST

india vs england 4th test: भारत की तरफ से एक खिलाड़ी का चौथे टेस्ट में डेब्यू हो सकता। 

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण सीरीज से आउट हो गए तो अर्शदीप सिंह भी चोट के कारण चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे। इसी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अंशुल कंबोज को टीम से जोड़ा है और जिस तरह से उन्होंने नेट सेशन में गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए ये लग रहा है कि अंशुल का मैनचेस्टर में डेब्यू हो सकता है।

हरियाणा के तेज गेंदबाज कंबोज सोमवार को नेट सेशन के दौरान भी मुख्य कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में गेंदबाजी करते नज़र आए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ नेट्स पर गेंदबाजी की। गंभीर ने इस नए तेज गेंदबाज पर खास तौर पर कड़ी नजर रखी। कम्बोज नेट सत्र के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी करते देखे गए।

बता दें कि अंशुल कंबोज इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए थे और उन्होंने पांच विकेट झटके थे। वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। अंशुल की खूबी है कि वो नई गेंद स्विंग कराते हैं। उनके नाम रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। घरेलू सीजन में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में उनके डेब्यू की काफी संभावना है। 

इस बीच, कमर में दर्द से जूझ रहे आकाश दीप ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी नहीं की। दिन में पहले मोर्कल और टीम फिजियो की देखरेख में उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। अर्शदीप सिंह हाथ की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और नितीश कुमार रेड्डी भी बाकी सीरीज़ से बाहर हैं, ऐसे में भारत एक कमजोर पेस अटैक आक्रमण से जूझ रहा है। अगर आकाश दीप अनफिट पाए जाते हैं, तो अंशुल कंबोज भारत के लिए मैनचेस्टर में डेब्यू कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News