ind vs eng: टीम इंडिया में अचानक आया नया खिलाड़ी, एक पारी में 10 विकेट ले चुका

India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन में चोट लग गई थी। अब उनके कवर के तौर पर पेसर अंशुल कंबोज को भारतीय स्क्वॉड में जोड़ा गया है। अंशुल इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए थे।

Updated On 2025-07-20 12:56:00 IST

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में नए खिलाड़ी को जोड़ा गया। 

India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं और अब उनके चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही। ऐसे में बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को बतौर कवर टीम इंडिया में शामिल किया है।

मैनचेस्टर में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अर्शदीप के हाथ पर चोट लग गई। नेट्स में गेंदबाजी करते समय साई सुदर्शन ने एक शॉट मारा, जिसे रोकने की कोशिश में अर्शदीप के बॉलिंग हैंड में कट लग गया था। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने ये बताया है कि अर्शदीप के हाथ में टांके लगे हैं और उसे ठीक होने में कम से कम 10 दिन का वक्त लगेगा। इस वजह से सेलेक्टर्स ने अंशुल कंबोज को टीम से जोड़ने का फैसला किया है। 

कम्बोज को मिला मौका

अर्शदीप की जगह टीम में शामिल किए गए अंशुल कम्बोज पहले से ही चयनकर्ताओं की नजर में थे। उन्होंने जून 2025 में इंडिया-ए की तरफ से दो तीन दिवसीय मुकाबले खेले थे, जिनमें उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन ने उन्हें सीनियर टीम के दरवाजे तक पहुंचा दिया था और अब उन्हें यह बड़ा मौका मिला है।

अंशुल घरेलू क्रिकेट हरियाणा की तरफ से खेलते हैं। उनके नाम एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कंबोज रणजी ट्रॉफी इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 2024-25 सीजन में केरल के खिलाफ मुकाबले में हासिल की थी। 

आकाश दीप भी फिट नहीं

भारत की परेशानी सिर्फ अर्शदीप तक सीमित नहीं है। एक और पेसर आकाश दीप पहले से ही ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास सीमित विकल्प हैं, खासकर जब सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शदीप चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं और क्या अंशुल कम्बोज को तुरंत डेब्यू का मौका दिया जाएगा। टीम का संतुलन बनाए रखना अब कप्तान शुभमन गिल और कोचिंग स्टाफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

Tags:    

Similar News