Amit Mishra Retirement: अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, लिखा भावुक पोस्ट
भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 25 साल के करियर में 68 इंटरनेशनल मैचों में 156 विकेट और IPL में 174 विकेट झटके। पढ़ें उनके करियर की पूरी कहानी।
अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया।
Amit Mishra Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 25 साल के लंबे करियर के बाद मिश्रा ने गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने फैसले की वजह लगातार लगने वाली चोटें और युवाओं को मौका देने की इच्छा बताई।
एक्स पर लिखा भावुक पोस्ट
अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट संदेश में कहा, ''मेरे लिए ये 25 साल किसी यादगार सफर से कम नहीं रहे। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, कोचिंग स्टाफ, अपने साथियों और परिवार का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। सबसे बड़ी ताकत मुझे फैंस से मिली, जिनका प्यार और समर्थन हमेशा मेरे साथ रहा।''
भारतीय टीम में योगदान
मिश्रा ने भारत के लिए कुल 68 इंटरनेशनल मैच खेले और अपने नाम 156 विकेट दर्ज किए। टेस्ट, वनडे और टी20—तीनों फॉर्मेट में उन्होंने भारत को कई बार अहम सफलता दिलाई।
IPL में कमाल का प्रदर्शन
अमित मिश्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट झटके और 7.37 की इकॉनमी रेट बनाए रखी। उन्होंने अपने करियर में लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
2024 का IPL सीजन उनका आखिरी रहा, जहां उन्होंने लखनऊ की ओर से एक मैच खेला और एक विकेट हासिल किया।
क्रिकेट से जुड़ाव रहेगा बरकरार
संन्यास के बाद भी मिश्रा ने संकेत दिए हैं कि वे क्रिकेट से जुड़े रहेंगे। उनका इरादा कोचिंग या कमेंट्री के जरिए खेल को आगे बढ़ाने का है।