Amit Mishra: 7 दिन में तीसरे क्रिकेटर का संन्यास, आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाला इकलौता गेंदबाज
amit mishra record: भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने संन्यास लिया। अमित के नाम आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है, ऐसा किसी गेंदबाज ने नहीं किया।
भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम अनूठा रिकॉर्ड है।
Amit Mishra: अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 42 साल के मिश्रा ने 2003 से 2017 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप खेले। उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 खेले। हालांकि, उनका पिछला प्रतिस्पर्धी मैच आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए था। उनके नाम आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। ऐसा कोई गेंदबाज नहीं कर सका है। वो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर हैं।
अमित मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैट्रिक ली थी। अमित कोचिंग और कमेंट्री के जरिए क्रिकेट से जुड़े रहने की योजना बना। बता दें कि 7 दिन के भीतर ये तीसरा संन्यास है। अमित से पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वो मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाड़ी से उनका झगड़ा हो गया था, जो चर्चा में आया था। तब आसिफ ने अफगान खिलाड़ी पर बल्ला उठा लिया था। वहीं, मिचेल स्टार्क ने भी हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है।
अमित मिश्रा के नाम भारत के लिए नाइटवॉचमैन के रूप में टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में दूसरी पारी में 84 रन जोड़े थे। अमित ने इससे पहले 1 साल पहले 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दूसरी पारी में 50 रन जमाए थे।