Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा ऐलान, बोले- अब आगे बढ़ने का समय

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने नए घरेलू सीजन से पहले मुंबई की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

Updated On 2025-08-21 13:20:00 IST

अजिंक्य रहाणे ने मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। 

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने नए घरेलू सीजन से पहले मुंबई की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। रहाणे ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही। नए घरेलू सीज़न के साथ, मेरा मानना ​​है कि नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है, इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है।'

रहाणे ने आगे लिखा, 'मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और @MumbaiCricAssoc के साथ अपनी यात्रा जारी रखूंगा ताकि हम और ट्रॉफी जीत सकें। इस सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार है।'

रहाणे ने मुंबई को 2023-24 में 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाकर नौ साल के सूखे को खत्म करने में मदद की। हालांकि पिछले दो सालों में उनका रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 27 पारियों में 467 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल है। लेकिन छोटे प्रारूपों में वे ज़्यादा सहज थे। पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, जब उन्होंने श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेला था, तब रहाणे को खिताब जीतने वाले सीज़न में सर्वाधिक 469 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था। मुंबई ने 2024-25 में ईरानी ट्रॉफी भी जीती थी। 

रहाणे ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी थी। उन्होंने 147.27 के स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में 390 रन बनाए थे। वो टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। हालांकि, टीम का सीज़न औसत दर्जे का रहा और वह केवल 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर रही। जुलाई में, रहाणे ने ज़ोर देकर कहा था कि उनमें अभी भी खेल और लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिए भूख और जुनून है। उन्होंने बताया कि अगले घरेलू सीज़न की तैयारी शुरू करने के लिए लंदन में छुट्टियों के दौरान भी उन्होंने अपने ट्रेनर और क्रिकेट गियर साथ रखे थे।

Tags:    

Similar News