WTC Final: स्कूल के दोस्त ने बीयर का दिया लालच, दौड़े चले आए मार्करम, झट से खत्म किया गिलास; वीडियो वायरल
Aiden Markram beer with friend: एडेन मार्करम ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 136 की पारी खेलकर टीम को ICC खिताब दिलाया। जीत के बाद वो बाउंड्री पार करके दोस्त के पास बीयर पीने चले गए। इसका वीडियो वायरल है।
aiden markram beer: wtc final जीतने के बाद एडेन मार्करम बीयर पीते नजर आए।
Aiden Markram beer with friend: ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में हराकर साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती। 27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने कोई आईसीसी खिताब जीता। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया। इस जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे। उन्होंने चौथी पारी में शतक ठोक साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई। इस जीत के बाद तो कप्तान टेम्बा बावुमा इतने जोश में थे कि गदा को अपने से दूर रखने को तैयार नहीं थी। मार्करम का जोश भी हाई था और इस जोश में उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।
मार्करम जीत के जश्न में स्टैंड्स में चले गए और एक शख्स से बीयर का गिलास लेकर पीने लगे। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा। दरअसल, जिस शख्स ने मार्करम को बीयर ऑफर की थी, वो उनका स्कूल का दोस्त था।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडेन मार्करम से इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वह मेरा स्कूल का दोस्त था। उसने मुझे पास बुलाया। मैंने कहा कि अभी नहीं आ सकता। यहां बहुत भीड़-भाड़ और शोरगुल है। अभी नहीं आ सकता हूं। तब उसने मुझे बीयर दिखाई और कहा मेरे पास ये है। फिर मैंने सोचा कि चलो चलते हैं कोई बात नहीं, बीयर ही तो है। मैंने थोड़ी सी बायर पी ली...ये दिन का पहला गिलास था। उम्मीद है कि बाद में और पीऊंगा।'
साउथ अफ्रीका को फाइनल में 282 रन का टारगेट मिला था। इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन ही पांच विकेट पर हासिल कर लिया। मार्करम ने 136 रन की पारी खेली। उनके अलावा टेम्बा बावुमा ने कप्तानी पारी खेली। हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद बावुमा मैदान पर डटे रहे और अर्धशतक ठोकने के बाद आउट हुए। मैच में बैन के बाद वापसी करने वाले कैगिसो रबाडा ने कुल 9 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।
दक्षिण अफ्रीका पहली बार ICC टेस्ट खिताब जीतकर सच ही में एक नए युग में प्रवेश कर गया। महज़ एक पारी का प्रभाव नहीं, बल्कि ये जीत पूरे देश के क्रिकेटी आत्मविश्वास का प्रदर्शन है।