ind vs eng: 'कुलदीप की जगह सुंदर को खिलाना गलत पेड़ पर भौंकने जैसा...' आकाश चोपड़ा टीम इंडिया पर भड़के
ind vs eng 2nd test: भारत तीन ऑलराउंडर्स के साथ उतरने की योजना बना रहा, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी को मौका मिल सकता। आकाश चोपड़ा और आर अश्विन ने कुलदीप यादव को न खिलाने पर चिंता जताई और इसे टेस्ट क्रिकेट की गलत सोच बताया।
ind vs eng 2nd test: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में निचले क्रम की नाकामी से सबक लेते हुए टीम इंडिया अब बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए तीन ऑलराउंडर्स के साथ उतरने की तैयारी में है। इस फैसले के तहत जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिलेगा। वहीं वॉशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को मौका देने की योजना है, जिससे शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन बाहर हो सकते हैं।
पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर टीम केवल बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए स्पेशलिस्ट विकेटटेकिंग गेंदबाज को छोड़ रही है, तो यह सही सोच नहीं।
चोपड़ा ने कहा, 'अगर वॉशिंगटन सुंदर को सिर्फ इस वजह से खिलाया जा रहा है कि वो बल्लेबाजी कर सकते हैं, और कुलदीप यादव जैसे मैच विनर को बाहर बैठाया जा रहा है, तो हम गलत दिशा में जा रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'आप मैच भले जीत जाएं लेकिन कुलदीप को फिर भी मौका न देना टेस्ट क्रिकेट के प्रति सोच पर सवाल खड़ा करता है। हमने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी इसका खामियाजा भुगता है।'
कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शानदार परफॉर्मेंस और लेग-स्पिनर के खिलाफ इंग्लैंड की कमजोरियों को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में माना जा रहा था, खासकर उन मैचों में जहां बुमराह नहीं होंगे। कुलदीप ने 2022 से इंग्लैंड के खिलाफ 19 विकेट लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 36 रहा है। इंग्लिश बैज़बॉलर्स लेग स्पिन के खिलाफ सिर्फ 30.50 की औसत से रन बना सके हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने भी कुलदीप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर वाकई 20 विकेट लेने को लेकर गंभीर हैं, तो कुलदीप को टीम में जगह मिलनी ही चाहिए।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर पिच पर ज्यादा घास नहीं है तो कुलदीप को जरूर खेलना चाहिए। किसी को भी बाहर करो, लेकिन कुलदीप को मत छोड़ो। वो इंग्लैंड के टेल को भी समेट देंगे और 2-3 टेस्ट आपके नाम करवा सकते हैं।'
अब देखना होगा कि बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है। क्या कुलदीप को मिलेगा मौका या बल्लेबाजी गहराई के नाम पर फिर होगा नजरअंदाज?