ind vs eng: 'अगर भरोसा नहीं है तो फिर...' डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी ठोकने वाले को बाहर बैठाने पर आकाश चोपड़ा भड़के

Aakash Chopra on sarfaraz khan:आकाश चोपड़ा ने सरफराज ख़ान को इंग्लैंड सीरीज़ में शामिल नहीं करने पर बीसीसीआई को घेरा। कहा कि खिलाड़ी ने कुछ भी गलत नहीं किया, फिर भी सिर्फ सोच के आधार पर टीम से बाहर है।

Updated On 2025-06-16 16:25:00 IST

sarfaraz khan test snub

Aakash Chopra on sarfaraz khan: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई के सेलेक्टर्स और जिम्मेदार अधिकारियों पर तीखा हमला बोला। वजह है सरफराज ख़ान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ की टीम में जगह न देना। चोपड़ा का कहना है कि सरफराज ने कुछ भी गलत नहीं किया है, फिर भी उन्हें पहले से तय सोच के चलते बाहर रखा जा रहा।

सरफराज को हाल ही में इंडिया-ए टीम में जगह मिली थी, जहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे टॉप बॉलर्स के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में पहले 90 रन और फिर एक शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक भी ठोके थे। इसके बावजूद न तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर एक भी मैच खेलने का मौका मिला, और अब इंग्लैंड सीरीज़ से भी बाहर कर दिया गया है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'सरफराज ने अब तक कुछ भी गलत नहीं किया है। जब उन्हें खेलने का मौका मिला, उन्होंने 90 से ज्यादा रन बनाए। फिर भी अगला मैच नहीं खिलाया गया और अब टेस्ट टीम में नाम नहीं है। यह कहानी ठीक नहीं लगती।'

उन्होंने आगे कहा कि अगर सेलेक्टर्स को उनके खेल पर भरोसा नहीं तो फिर उन्हें इंडिया- ए टीम में भी नहीं भेजना चाहिए। आकाश ने कहा कि अगर आपको लगता है कि वह रन नहीं बना सकते, तो फिर उन्हें इंडिया ए में क्यों भेजा गया? और अगर लगता है कि वह रन बना सकते हैं, तो फिर टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं?

सरफराज को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस ने नाराज़गी जताई है और सवाल उठाए हैं कि आखिर लगातार रन बनाने के बाद भी उन्हें मौका क्यों नहीं मिल रहा। अब तक सिर्फ इतना साफ हुआ है कि इंडिया-ए टीम के गेंदबाज़ हर्षित राणा को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए रुकने को कहा गया है। पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News