Video: दाएं हाथ में 2 बीयर कैन...बाएं से लपकी गेंद, ऐसा कैच पहले कभी नहीं देखा होगा

Australia vs south Africa t20 catch video: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डार्विन में खेले गए पहले टी20 में एक दर्शक ने ऐसा कैच लपका कि हर कोई उसे देख दंग रह गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2025-08-11 10:53:00 IST

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 में दर्शक ने शानदार कैच लपका। 

Australia vs south Africa t20 catch video: टिम डेविड की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने डार्विन में खेले गए पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को हराया। लेकिन, इस मैच में डेविड की तूफानी पारी के अलावा एक कैच ने भी सबका दिल जीत लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा। ये कैच किसी फील्डर ने नहीं, बल्कि मैच देखने आए एक दर्शक ने लपका। इस कैच की खासियत ये थी कि दर्शक के दाएं हाथ में बीयर की दो कैन थी जबकि इसने बाएं हाथ से गेंद को दबोच लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर में कॉर्बिन बॉश गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी लेग साइड पर एक शॉर्ट बॉल पर टिम डेविड ने पुल शॉट खेला। गेंद सीधे मिडविकेट बाउंड्री के पार रॉकेट की रफ्तार से गई। लेकिन,बाउंड्री लाइन के पास बैठकर मैच देख रहे शख्स ने गेंद को नीचे नहीं गिरने दिया और हवा में ही दबोच लिया। वो भी तब, जब इस दर्शक के दाएं हाथ में एक नहीं, बीयर की दो कैन थी और इस दर्शक ने बाएं हाथ से गेंद को लपका।

जैसे ही इस दर्शक ने ये कैच लपका, उसके आस-पास मौजूद बाकी लोग चौंक गए और सब उसके लिए तालियां बजाने लगे। कई लोगों ने उससे हाथ भी मिलाया। वहीं कमेंटेटर्स को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

इस मुकाबले में टिम डेविड ने 52 गेंद में 83 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 छक्के और 4 चौके उड़ाए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 178 रन बनाए थे। इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 161 रन बना सकी। जोश हेजलवुड और बेन ड्वारसुईस ने भी 3 विकेट झटके।

Tags:    

Similar News