Asia Cup Hockey 2025: भारत ने चीन को 7-0 से रौंदा, फाइनल में कोरिया से भिड़ंत

भारत ने राजगीर एशिया कप 2025 सेमीफाइनल में चीन को 7-0 से हराया। अब फाइनल में उसका सामना साउथ कोरिया से होगा। जानें मैच की पूरी डिटेल।

Updated On 2025-09-06 22:37:00 IST

Asia Cup 2025: भारत ने चीन को 7-0 से हराया, फाइनल में कोरिया से मुकाबला

एशिया कप हॉकी 2025 में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला बिहार के ऐतिहासिक राजगीर मैदान पर खेला गया, जहां दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना अब दक्षिण कोरिया से होगा।

भारतीय राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हरदीप सिंह ने टीम की शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,

"टीम ने वाकई बहुत अच्छा खेल दिखाया। हमारा निष्पादन इस मैच में शानदार रहा, जो पहले 3-4 मुकाबलों में नहीं हो पा रहा था। हमारे फॉरवर्ड्स ने एक खास बैठक की थी और उन्होंने अपनी योजना को बेहतरीन तरीके से लागू किया। अगर हरमन गोल नहीं कर पाए, तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि हमारे पास बेहतरीन फॉरवर्ड्स मौजूद हैं जो मौके को भुना सकते हैं।"

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। पहले क्वार्टर में ही दो गोल दागकर टीम ने अपनी बढ़त मजबूत कर ली। कप्तान और प्रमुख खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, जबकि मिडफील्ड पर भारत का शानदार नियंत्रण देखने को मिला। चीन की डिफेंस लाइन पूरी तरह बिखर गई और भारतीय अटैक लगातार दबाव बनाता रहा।

भारत के सात गोल में शानदार फील्ड गोल और पेनल्टी कॉर्नर दोनों शामिल रहे, जो टीम की तकनीकी क्षमता को साबित करते हैं। वहीं गोलकीपर ने चीन के हर हमले को नाकाम करते हुए क्लीन शीट बरकरार रखी।

यह जीत न केवल भारत की हॉकी में बढ़ती ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि टीम बड़े टूर्नामेंट में दबाव झेलने और जीतने की क्षमता रखती है। बिहार में खेले गए इस मुकाबले ने स्थानीय स्तर पर हॉकी के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। अब भारतीय प्रशंसकों की निगाहें फाइनल मुकाबले भारत बनाम दक्षिण कोरिया पर टिकी हैं।

Tags:    

Similar News