Today's Breaking News 28 May 2025: लखनऊ में पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, जोधपुर में रेत माफिया ने पुलिस कांस्टेबल को कुचला, मणिपुर में BJP विधायकों ने किया सरकार बनाने का दावा
देश-दुनिया की बुधवार (28 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 28 May 2025: देश के 13 राज्यों में मॉनसूनी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को केरल, मध्यप्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित 29 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। MP के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया पर दिए बयान की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी SIT रिपोर्ट पेश करेगी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इंडोनेशिया जाएंगे। जहां वे राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात करेंगेl इसी तरह देश-दुनिया की बुधवार (28 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 28 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में बुधवार रात आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा देशभर में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम आयोजित करेगी। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बताया कि जून की शुरुआत तक राज्य, जिला और मंडल समितियों का गठन, कार्यशाला, प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रोफेशनल बैठकें, मोहल्ला और पंचायत चौपाल और घर-घर जाकर आयुष्मान भारत के पंजीयन कराए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जून प्रेस वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद को फ़ोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। कुवैत यात्रा के दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। फिलहाल, अस्पताल में भर्ती हैं।
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का बुधवार को निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। ऐशबाग जंक्शन (ASH) पर यह घटना इंजन में खराबी के चलते हुई है। RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और रेलवे कर्मी मौके पर मौजूद हैं। ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल 29 मई को सुबह करीब 10:30 बजे नई दिल्ली में CII (भारतीय उद्योग परिसंघ) वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे पर 2024 में हुए भीड़ हमले के मामले में फरार आरोपी मोहित महतो को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नवंबर 2024 से जांच कर रही एनआईए ने मोहित से कई अहम सबूत जब्त किए हैं और मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा, बठिंडा में किसान नेताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थानीय विधायक द्वारा सीवेज का पानी निकालने का विरोध करने पर 64 किसानों पर केस दर्ज कर मुक्तसर जेल भेज दिया है। इन किसानों को रिहा नहीं किया गया तो पंजाब की जेलों के बाहर हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन (एएसएच) पर कथित तौर पर इंजन के तार में खराबी के कारण एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है। मौके पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और रेलवे कर्मी मौजूद हैं। ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।