Today's Breaking News 24 june: इजरायली सेना का ईरानी रडार पर हमला, टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या, PM मोदी ने श्री नारायण गुरु-गांधी बातचीत शताब्दी का किया उद्घाटन

देश-दुनिया की मंगलवार (24 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Updated On 2025-06-26 07:19:00 IST

देश-दुनिया की रविवार (29 जून) की ताजा खबरें।  

Today's Breaking News 24 june: मानसून देश के 24 राज्यों को कवर कर चुका है। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली, एमपी, यूपी, सहित 25 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। PM नरेंद्र मोदी संत श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की मुलाकात के शताब्दी समारोह का दिल्ली में उद्घाटन करेंगे। ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत 604 भारतीय नागरिकों को जॉर्डन और मिस्र के रास्ते इजराइल से सुरक्षित निकाला गया है। वाराणसी में सेंट्रल जोनल काउंसिल की मीटिंग का दूसरा दिन। गृह मंत्री शाह के साथ एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के CM शामिल होंगे। नीदरलैंड के हेग में नाटो समिट,अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प शामिल होंगे। भारत Vs इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का आखिरी दिन है। मैच दोपहर 3:30 बजे से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (24 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।

Today's Breaking News 24 June 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Live Updates
2025-06-24 19:15 IST

बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले हटाए जाएंगे अपात्र नाम 

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के निर्देश दिए हैं। बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची (ईआर) में शामिल किए जाएं ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, कोई भी अयोग्य मतदाता मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाई जा सके। बिहार के लिए अंतिम गहन पुनरीक्षण आयोग द्वारा वर्ष 2003 में किया गया था।

2025-06-24 19:12 IST

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव की प्रक्रिया स्थगित  

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समेत चुनाव संबंधी सभी कार्यवाही अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। यह निर्णय उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के आदेश के अनुपालन में लिया गया है।

2025-06-24 17:28 IST

इजरायली सेना ने तेहरान के पास ईरानी रडार पर मिसाइल अटैक कर दिया। सीजफायर के बाद दोनों देशों के बीच लगातार हमले जारी हैं। 

2025-06-24 13:31 IST

कर्नाटक: पूर्व मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ एफआईआर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ बेंगलुरू पुलिस ने रोडरेज के मामले में एफआईआर दर्ज की है।

घटना विवरण: 23 जून को बेंगलुरू-पुणे हाईवे पर नेलमंगला के पास एक परिवार के साथ मारपीट हुई।

पीड़ित का बयान: फैय्याज खान नामक व्यक्ति ने बताया कि शादी से लौटते समय तेज रफ्तार कार सवार लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी और उनके साथ मारपीट की गई।

गंभीर आरोप: मारपीट में सलमान खान और एक अन्य व्यक्ति के दांत टूटे, महिलाओं और बच्चों के साथ भी बदसलूकी हुई।

हेगड़े की पहचान: फैय्याज ने बताया कि हमलावरों में एक अनंत कुमार हेगड़े थे, जिन्हें उन्होंने पहचाना।

अन्य आरोपी: हेगड़े के ड्राइवर और गनमैन पर भी मारपीट और धमकी देने का आरोप है।

पुलिस कार्रवाई: आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

2025-06-24 13:27 IST

ऑपरेशन सिंधु: इजराइल से 300+ भारतीयों की सुरक्षित वापसी

भारत सरकार का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन: 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा।

दो बैच में निकाले गए भारतीय: मंगलवार को दो बैच में 300 से ज्यादा भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित निकाला गया। पहला विमान सुबह 8:20 बजे 161 नागरिकों को लेकर आया, जबकि दूसरा विमान 165 लोगों को लेकर पहुंचा।

विदेश मंत्रालय का बयान: प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि नागरिकों को पहले इजराइल से जॉर्डन के अम्मान ले जाया गया, वहां से उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया।

मंत्रियों ने किया स्वागत: दिल्ली पहुंचने पर विदेश राज्य मंत्री एल. मुरुगन और पाबित्रा मार्गेरिटा ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।

सरकार की प्राथमिकता: विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पहले ईरान से रेस्क्यू: 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत भारत अब तक ईरान से 1700 से अधिक नागरिकों को भी सुरक्षित वापस ला चुका है, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे।

2025-06-24 11:49 IST

PM मोदी ने श्री नारायण गुरु-गांधी बातचीत शताब्दी का किया उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। 


2025-06-24 10:02 IST

टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या
महाराष्ट्र के सांगली में पिता ने NEET मॉक टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या कर दी। 17 साल की साधना भोंसले के प्रैक्टिस टेस्ट में कम नंबर आए थे। इससे नाराज होकर पिता ने उसे डंडे से पीटा। साधना के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे सांगली के उषाकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

2025-06-24 07:17 IST

ओडिशा में 2 युवकों का आधा सिर मूंडा, घास खिलाई 
ओडिशा के गंजाम में गो-तस्करी के शक में दो दलित युवकों को बुरी तरह पीटा गया। उनका आधा सिर मुंडवाया गया। उन्हें घुटनों के बल रेंगने, घास खाने और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी। घटना रविवार को खारिगुमा गांव में हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बबुला नायक और बुलु नायक जो सिंगीपुर गांव के रहने वाले हैं। हरिऔर से दो गाय और एक बछड़ा को अपने गांव ले जा रहे थे। खारिगुमा गांव में गो-रक्षकों ने उन्हें रोका।

2025-06-24 07:16 IST

आज इन राज्यों में होगी बारिश 
मानसून की एंट्री को मंगलवार को एक महीना पूरा हो गया है। 24 जून तक देश 24 राज्यों को कवर कर चुका है। अगले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण-गोवा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मेघालय, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2025-06-24 07:15 IST

PM मोदी श्री नारायण गुरु-गांधी शताब्दी समारोह का करेंगे शुभारंभ 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे होने वाले कार्यक्रम में PM लोगों को संबोधित भी करेंगे। श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत 12 मार्च 1925 को शिवगिरी मठ में महात्मा गांधी की यात्रा के दौरान हुई थी और यह बातचीत वाइकोम सत्याग्रह, धर्मांतरण, अहिंसा, छुआछूत मिटाने, मोक्ष प्राप्ति और दलितों के उत्थान पर केंद्रित थी। श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता भी शामिल होंगे। 

Tags:    

Similar News