Putin India Visit: असम चाय से संगमरमर शतरंज तक... मोदी ने पुतिन को दिए भारतीय संस्कृति से जुड़े 6 उपहार; देखें तस्वीरें
भारत-रूस मुलाकात में पीएम मोदी ने पुतिन को असम टी, मुर्शिदाबाद सिल्वर टी सेट, संगमरमर चेस सेट, कश्मीरी केसर और रूसी अनुवादित गीता भेंट की।
By : dilip chaturvedi
Updated On 2025-12-05 20:55:00 IST
पीएम मोदी ने पुतिन को रूसी में गीता समेत दिए 6 अनमोल उपहार, जो भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत की कला, संस्कृति, परंपरा और कौशल को दर्शाने वाले कई अनोखे उपहार भेंट किए। ये सभी तोहफे केवल सौहार्द का प्रतीक नहीं, बल्कि भारत-रूस की ऐतिहासिक और मजबूत दोस्ती को भी नई ऊंचाई देते हैं। जानिए पीएम मोदी ने पुतिन को क्या-क्या खास भेंट किया है।