PM मोदी श्री नारायण गुरु-गांधी शताब्दी समारोह का... ... इजरायली सेना का ईरानी रडार पर हमला, टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या, PM मोदी ने श्री नारायण गुरु-गांधी बातचीत शताब्दी का किया उद्घाटन
PM मोदी श्री नारायण गुरु-गांधी शताब्दी समारोह का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे होने वाले कार्यक्रम में PM लोगों को संबोधित भी करेंगे। श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक बातचीत 12 मार्च 1925 को शिवगिरी मठ में महात्मा गांधी की यात्रा के दौरान हुई थी और यह बातचीत वाइकोम सत्याग्रह, धर्मांतरण, अहिंसा, छुआछूत मिटाने, मोक्ष प्राप्ति और दलितों के उत्थान पर केंद्रित थी। श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता भी शामिल होंगे।
Update: 2025-06-24 01:45 GMT