ओडिशा में 2 युवकों का आधा सिर मूंडा, घास... ... इजरायली सेना का ईरानी रडार पर हमला, टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या, PM मोदी ने श्री नारायण गुरु-गांधी बातचीत शताब्दी का किया उद्घाटन
ओडिशा में 2 युवकों का आधा सिर मूंडा, घास खिलाई
ओडिशा के गंजाम में गो-तस्करी के शक में दो दलित युवकों को बुरी तरह पीटा गया। उनका आधा सिर मुंडवाया गया। उन्हें घुटनों के बल रेंगने, घास खाने और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी। घटना रविवार को खारिगुमा गांव में हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बबुला नायक और बुलु नायक जो सिंगीपुर गांव के रहने वाले हैं। हरिऔर से दो गाय और एक बछड़ा को अपने गांव ले जा रहे थे। खारिगुमा गांव में गो-रक्षकों ने उन्हें रोका।
Update: 2025-06-24 01:47 GMT