ऑपरेशन सिंधु: इजराइल से 300+ भारतीयों की सुरक्षित... ... इजरायली सेना का ईरानी रडार पर हमला, टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या, PM मोदी ने श्री नारायण गुरु-गांधी बातचीत शताब्दी का किया उद्घाटन
ऑपरेशन सिंधु: इजराइल से 300+ भारतीयों की सुरक्षित वापसी
भारत सरकार का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन: 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा।
दो बैच में निकाले गए भारतीय: मंगलवार को दो बैच में 300 से ज्यादा भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित निकाला गया। पहला विमान सुबह 8:20 बजे 161 नागरिकों को लेकर आया, जबकि दूसरा विमान 165 लोगों को लेकर पहुंचा।
विदेश मंत्रालय का बयान: प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि नागरिकों को पहले इजराइल से जॉर्डन के अम्मान ले जाया गया, वहां से उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया।
मंत्रियों ने किया स्वागत: दिल्ली पहुंचने पर विदेश राज्य मंत्री एल. मुरुगन और पाबित्रा मार्गेरिटा ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।
सरकार की प्राथमिकता: विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पहले ईरान से रेस्क्यू: 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत भारत अब तक ईरान से 1700 से अधिक नागरिकों को भी सुरक्षित वापस ला चुका है, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे।