ips apex pay scale: दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मिला अपेक्स पे स्केल, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने IPS अधिकारी आलोक शर्मा (SPG निदेशक) और जी.पी. सिंह (CRPF DG) को अपेक्स पे स्केल (लेवल-17) देने की मंजूरी दी। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
IPS अधिकारी आलोक शर्मा और जी.पी. सिंह को अपेक्स पे स्केल मिला
ips apex pay scale: केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो वरिष्ठ अधिकारियों को अपेक्स पे स्केल (Apex Pay Scale - लेवल-17) प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया, जिसे कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने स्वीकृति दी है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई।
अपेक्स पे स्केल भारत सरकार की सर्वोच्च वेतन श्रेणियों में से एक है, जो केवल शीर्ष स्तर के अधिकारियों को प्रदान की जाती है। इस स्केल का लाभ पाने वाले दो वरिष्ठ अधिकारियों में पहला नाम है अलोक शर्मा, आईपीएस अधिकारी (यूपी कैडर - 1991 बैच), जो वर्तमान में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 जून 2026 है।
दूसरे अधिकारी हैं जी. पी. सिंह, आईपीएस (असम-मेघालय कैडर - 1991 बैच), जो इस समय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक (DG) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 नवंबर 2027 निर्धारित है।
इन दोनों अधिकारियों को अपेक्स स्केल पर पदोन्नति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। गृह मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को इस बाबत एक अधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है।
इस फैसले से दोनों अधिकारियों की सेवा के प्रति सरकार की सराहना झलकती है और यह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हो सकता है। अपेक्स स्केल प्राप्त करना प्रशासनिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जाता है, जो न केवल वेतनमान में बढ़ोतरी सुनिश्चित करता है, बल्कि प्रतिष्ठा और जिम्मेदारियों में भी इजाफा करता है।