मौसम का महा-यू टर्न: 15 जनवरी से यूपी-राजस्थान समेत 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट!

दिल्ली-NCR में घना कोहरा और बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि यूपी और राजस्थान के 15 शहरों में भीषण ठंड का कहर रहेगा।

Updated On 2026-01-15 05:56:00 IST

15 जनवरी को राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में पाला पड़ने के साथ बारिश की संभावना है।

नई दिल्ली : ​उत्तर भारत में मौसम की लुका-छिपी के बीच अब एक बड़ा बदलाव आने वाला है। एक नए और शक्तिशाली 'पश्चिमी विक्षोभ' के सक्रिय होने से 15 जनवरी 2026 को उत्तर भारत के 8 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली समेत कई इलाकों में शीतलहर के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

इस बदलाव से जहाँ एक तरफ कड़ाके की धूप से राहत मिल सकती है, वहीं दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में गिरावट और नमी बढ़ने से 'हड्डियां गलाने वाली' ठंड का नया दौर शुरू होने की आशंका है।

​दिल्ली-एनसीआर: कोहरा, प्रदूषण और बारिश की आहट

​दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 15 जनवरी की सुबह घने कोहरे के साथ शुरू हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन ढलने के साथ ही बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और शाम तक एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास बना रहेगा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह सकती है, जिसका सीधा असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ने की संभावना है।

प्रशासन ने बढ़ते वायु प्रदूषण और गिरते पारे को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को सुबह की सैर से बचने की सलाह दी है।

​उत्तर प्रदेश: 15 जनवरी को पलटेगा मौसम, इन जिलों में चेतावनी

​उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के अगले दिन मौसम पूरी तरह करवट लेने वाला है। प्रदेश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बारिश के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बागपत और गाजियाबाद जैसे पश्चिमी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं, राजधानी लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में घने कोहरे के साथ बादलों का डेरा रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक शहरों में 'सीवियर कोल्ड वेव' की स्थिति बन सकती है, जिससे रात का पारा 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है।

​राजस्थान और अन्य 7 राज्यों में बारिश का कहर

​राजस्थान में ठंड का रिकॉर्ड पहले ही टूट चुका है, अब बारिश ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। 15 जनवरी को राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में पाला पड़ने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी बादलों के गरजने के साथ फुहारें पड़ सकती हैं। पहाड़ी राज्यों में भारी हिमपात की चेतावनी है, जिसका असर मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के रूप में दिखेगा।

विशेष रूप से हरियाणा के नारनौल और हिसार जैसे 15 शहरों को रेड जोन में रखा गया है जहाँ शीतलहर का प्रकोप सबसे अधिक रहेगा।

​किसानों और आम जनता के लिए विशेष हिदायत 

​मौसम में आ रहे इस अचानक बदलाव का असर खेती पर भी पड़ेगा। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें क्योंकि बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

आम नागरिकों के लिए चेतावनी है कि 15 जनवरी के बाद वातावरण में नमी बढ़ने से वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। कोहरे के दौरान सड़कों पर वाहन चलाते समय फॉग लाइट का अनिवार्य उपयोग करें और गति को नियंत्रित रखें।

आगामी 48 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है, जिसके बाद धीरे-धीरे आसमान साफ होगा।

Tags:    

Similar News