'दाल में कुछ काला': ट्रम्प कौन होते हैं सीजफायर कराने वाले; राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?...VIDEO

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (23 जुलाई) को बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत-PAK के बीच युद्धविराम कराने के दावे पर राहुल ने कहा-ट्रम्प कौन होते हैं सीजफायर कराने वाले।

Updated On 2025-07-23 13:55:00 IST

Rahul Gandhi on India-Pakistan ceasefire

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (23 जुलाई) को बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत-PAK के बीच युद्धविराम कराने के दावे पर राहुल ने कहा-ट्रम्प कौन होते हैं सीजफायर कराने वाले। दाल में कुछ काला होने का शक जताते हुए राहुल ने केंद्र सरकार के रुख पर भी सवाल खड़े किए। संसद से बाहर निकलते हुए राहुल ने कहा-सरकार लगातार दावा कर रही है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने इस ऑपरेशन को रुकवाया है।

ट्रम्प 25 बार कह चुके सीजफायर कराया
राहुल गांधी ने कहा कि ट्रम्प 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया। वो कौन होते हैं बोलने वाले? यह उनका काम नहीं है, लेकिन पीएम ने इस पर एक जवाब नहीं लगता है दाल में कुछ काला है।

पूरी दुनिया जानती है कि ट्रम्प ने युद्धविराम कराया
राहुल ने कहा-पीएम मोदी इस पर बयान नहीं दे सकते हैं। वे क्या बोलेंगे कि युद्धविराम ट्रम्प ने कराया। वे यह बोल नहीं सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है। राहुल ने कहा-पूरी दुनिया जानती है कि ट्रम्प ने युद्धविराम कराया है। हम सिर्फ युद्धविराम पर ही नहीं चर्चा करने चाहते हैं बल्कि कई मुद्दे और हैं। 

हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे 
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की - वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा। 

बिहार में पूरा सिस्टम ही नया कर दिया 
52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर राहुल ने कहा-ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है इन्होंने महाराष्ट्र में चोरी की। हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछे कि वोटर लिस्ट दिखाए लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया। बिहार में पूरा सिस्टम ही नया कर दिया। वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटाकर नए लिस्ट बना रहे हैं।  

Tags:    

Similar News