Bye-Election 2025: पंजाब, गुजरात सहित 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल

Bye-Election 2025: केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और गुजरात की कडी, विसावदर विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा। मतों की गणना 23 जून को होगी।

Updated On 2025-05-25 10:31:00 IST

मध्यप्रदेश में 9 नगरीय निकायों में पार्षद उपचुनाव, 7 जुलाई को मतदान। 

Bye-Election 2025: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और गुजरात की कडी, विसावदर विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा। मतों की गणना 23 जून को होगी। सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। अब इन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। 

2 जून तक जमा होंगे नामांकन
चुनाव आयोग के मुताबिक, पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 मई को जारी होगी। नामांकन दखिल करने की आखिरी तारीख 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को की जाएगी। उम्मीदवारों के पास अपने नाम वापस लेने मौका 5 जून तक मिलेगा।  

जानिए किस सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव
पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर नसीरुद्दीन अहमद विधायक थे। उनके निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। गुजरात की कादी सीट से करसनभाई पंजाभाई सोलंकी विधायक थे। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। विसावदर विधानसभा सीट से आप आदमी पार्टी से भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई विधायक थे। इनके इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई है। केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई।

Tags:    

Similar News