'गुजरात में दहाड़े PM मोदी': बोले-'अभी तो कुछ किया नहीं और PAK के पसीने छूट गए'; देखें वीडियो

PM Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में हैं। PM ने मंगलवार (27 मई) को गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो किया। रोड शो के बाद महात्मा मंदिर में शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए।

Updated On 2025-05-27 13:18:00 IST

PM Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 मई) को गुजरात के गांधीनगर में 2 किमी लंबा रोड शो किया। शो के बाद PM मोदी ने शहरी विकास गाथा के 20 वर्ष पूरे होने के समारोह में भाग लिया और शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने गुजरात के लिए 5,536 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 

पाकिस्तान लड़ाई नहीं जीत सकता
PM मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा-पाकिस्तान जानता है कि वो सीधी लड़ाई में हमसे जीत नहीं सकता है इसीलिए वो आतंकवादी भेज रहा है। उनके यहां मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी झंडे लगाए गए, यह कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं है।  

'अभी तो कुछ किया नहीं और PAK के पसीने छूट गए'
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा-अभी हमने कुछ ज्यादा किया नहीं है और वहां पसीना छूट रहा है। हमने सफाई शुरू की है, इतने से वहां बाढ़ आ जाती है। PM मोदी ने कहा-1947 में जब मां भारती के टुकड़े हुए, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गई भुजाएं'। देश के 3 टुकड़े कर दिए गए। 75 साल तक हम झेलते रहे। पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तीनों बार भारत की सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाई। पाकिस्तान समझ गया है कि वे भारत से जीत नहीं सकता है।

PM मोदी 26 को पहुंचे गुजरात  

वडोदरा में रोड शो
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार PM मोदी सोमवार (26 मई) को सुबह गुजरात के वडोदरा पहुंचे। एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक 1 किमी लंबा रोड शो किया। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने PM मोदी का स्वागत किया। रोड शो को 'सिंदूर सम्मान यात्रा' का नाम दिया गया।

दाहोद में कहा-सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय
वडोदरा के बाद PM मोदी दाहोद पहुंचे। 9000 हॉर्स पावर इंजन का लोकार्पण किया। इसके बाद PM मोदी ने दाहोद में 24,000 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। PM मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। PM मोदी ने कहा-PAK और आतंकियों को खुली चेतावनी दी। कहा- जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका मिटना तय। 

भुज: हम टूरिज्म को बढ़ावा
PM मोदी ने भुज में डेढ़ किमी का रोड शो किया। पीएम ने कहा -हम टूरिज्म को बढ़ावा भी दे रहे हैं। एक पाकिस्तान जैसा देश भी है, जो टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है, जो दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है। पीएम मोदी ने भुज में 53,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण किया। वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। PM ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया। 

Live Updates
2025-05-27 12:43 IST

शपथ लीजिए, विदेशी वस्तुएं नहीं खरीदेंगे
PM मोदी ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब हम किसी भी विदेशी चीजों का इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य देखो कि गणेश जी भी विदेश से आ जाते हैं। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने घरों पर जाकर एक लिस्ट बनाएं कि हम क्या क्या विदेश सामान इस्तेमाल करते, अगर ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाना है तो लोगों को सहयोग देना होगा।

2025-05-27 12:38 IST

गुजरात दुनिया में हीरा के लिए जाना जाता है
PM मोदी ने कहा- गुजरात के पास एक ज़माने में नमक से ऊपर कुछ नहीं था। आज दुनिया में हीरा के लिए जाना जाता है। जब गुजरात 2035 में 75 साल पूरे करेगा, तो मेरा मानना ​​है कि हमें अगले 10 सालों के लिए अभी से योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए। हमें एक विजन तय करना होगा कि तब तक गुजरात उद्योग, कृषि, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में कहां पहुंच जाएगा। जब गुजरात 75 साल का हो जाएगा, उसके ठीक एक साल बाद ओलंपिक आयोजित किए जाएंगे। देश की इच्छा है कि ओलंपिक भारत में आयोजित किए जाएं। 


2025-05-27 12:35 IST

'मोदी है तो मुमकिन है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-तीसरी (सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था) बनने का दबाव चौथी (सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था) बनने की खुशी से कहीं ज़्यादा है। देश इंतज़ार करने को तैयार नहीं है। अगर कोई इंतज़ार करने को कहता है, तो पीछे से नारा आता है 'मोदी है तो मुमकिन है'...हमारा लक्ष्य स्पष्ट है, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। कोई समझौता नहीं। हम आज़ादी के 100 साल यूं ही नहीं मनाएंगे। हम इसे इस तरह मनाएंगे कि विकसित भारत का झंडा पूरी दुनिया में लहराएगा। 


2025-05-27 12:32 IST

पीएम बोले- ये देश वीरों की भूमि है
पीएम मोदी ने कहा-यह देश उस महान संस्कृति परंपरा को लेकर चला है। वसुधैव कुटुंबकम् हमारा संस्कार है। हमारा चरित्र है। हमने इसे जिया है। वे भी सुख- चैन से जीएं, हमें भी जीने दें। यह हजारों सालों से हमारा चिंतन रहा है। लेकिन जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकार जाए तो यह देश वीरों की भी भूमि है।

2025-05-27 12:26 IST

2035 में गुजरात कहां से कहां पहुंच जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि अगर महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों ने संकल्प न लिया होता तो हमें 1947 में भी आजादी नहीं मिलती। अब हमें विकसित भारत के लिए संकल्प लेना होगा। देखिए, 2035 में जब गुजरात 75 साल का होगा, तब कहां से कहां पहुंच जाएगा। गुजरात के 75 साल पूरे होने के ठीक एक साल बाद ओलिंपिक का आयोजन होगा। देश चाहता है कि ये ओलिंपिक गुजरात में आयोजित हों।

2025-05-27 12:22 IST

कैसे देश को बर्बाद किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-मैं नई पीढ़ी को बताना चाहता हूं कि कैसे हमारे देश को बर्बाद कर दिया गया। अगर आप 1960 की सिंधु जल संधि का अध्ययन करेंगे तो आपको झटका लगेगा। यह तय हुआ था कि जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई नहीं की जाएगी। गाद निकालने का काम नहीं किया जाएगा। तलछट साफ करने के लिए नीचे के गेट बंद रहेंगे। 60 साल तक ये गेट कभी नहीं खोले गए। जिन जलाशयों को 100% क्षमता तक भरना था, वे अब केवल 2% या 3% तक ही सीमित रह गए हैं... अभी, मैंने कुछ नहीं किया है और लोग वहां (पाकिस्तान) पसीना बहा रहे हैं। हमने बांधों की सफाई के लिए छोटे-छोटे गेट खोले हैं, और वहां पहले से ही बाढ़ आ गई है। 


2025-05-27 12:16 IST

हम सुख-चैन की जिंदगी जीना चाहते हैं
PM मोदी बोले-हम सुख-चैन की जिंदगी जीना चाहते हैं। हम एक निष्ठ भाव से कोटि-कोटि भारतीयों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। कल 26 मई था। 2014 में 26 मई मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला था। तब भारत की इकोनॉमी दुनिया में 11 नंबर पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई ली। पड़ोसियों से लड़ाई लड़ी। प्राकृतिक आपदा भी झेली । इन सबके बावजूद हम 11 नंबर से 4 नं. की इकोनॉमी पर पहुंच गए। 


2025-05-27 12:15 IST

कांटे को निकाल के रहेंगे
PM मोदी ने कहा- शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों ना हो लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। अब हमने तय कर लिया है उस कांटे को निकाल के रहेंगे। 

2025-05-27 12:13 IST

'कटनी चाहिए थी जंजीरें पर कट गई भुझाएं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-1947 में जब मां भारती का बंटवारा हुआ, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें पर कट गई भुझाएं'। देश तीन टुकड़ों में बंट गया। उसी रात कश्मीर में पहला आतंकी हमला हुआ। मां भारती के एक हिस्से पर पाकिस्तान ने मुजाहिद्दीन के नाम पर आतंकियों का इस्तेमाल कर कब्जा कर लिया। अगर उस दिन ये मुजाहिद्दीन मारे जाते और सरदार पटेल की इच्छा थी कि जब तक पीओके हमें नहीं मिल जाता, तब तक हमारी सेना रुके नहीं। लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और अब हम पिछले 75 सालों से इसका (आतंकवाद का) सामना कर रहे हैं। पहलगाम भी इसका एक उदाहरण था। जब पाकिस्तान से हमारी जंग हुई तो हमने पाकिस्तान को तीन बार हराया। 


2025-05-27 12:10 IST

22 मिनट में आतंकवाद के 9 ठिकाने किए ध्वस्त
PM मोदी ने कहा-'जब आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उनका ध्वस्त कर दिया। इस बार तो सबकुछ कैमरे के सामने किया। ताकि, कोई सबूत न मांगे। अब हमें सबूत नहीं देना पड़ा रहा है। सामने वाला ही दे रहा है। इसलिए इसको प्रॉक्सी वॉर नहीं कह सकते। क्योंकि जिन आतंकियों के जनाजे निकले। उनको स्टेट ऑनर दिया गया। उनके कॉफिन पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए। यह सिद्ध करता है कि आंतकवादी कृत्य प्रॉक्सी वॉर नहीं है। यह सोची समझी युद्ध की रणनीति है। तो उसका जवाब भी वैसा भी मिलेगा।

Tags:    

Similar News