22 मिनट में आतंकवाद के 9 ठिकाने किए ध्वस्तPM मोदी... ... बोले-'अभी तो कुछ किया नहीं और PAK के पसीने छूट गए'; देखें वीडियो

22 मिनट में आतंकवाद के 9 ठिकाने किए ध्वस्त
PM मोदी ने कहा-'जब आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उनका ध्वस्त कर दिया। इस बार तो सबकुछ कैमरे के सामने किया। ताकि, कोई सबूत न मांगे। अब हमें सबूत नहीं देना पड़ा रहा है। सामने वाला ही दे रहा है। इसलिए इसको प्रॉक्सी वॉर नहीं कह सकते। क्योंकि जिन आतंकियों के जनाजे निकले। उनको स्टेट ऑनर दिया गया। उनके कॉफिन पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए। यह सिद्ध करता है कि आंतकवादी कृत्य प्रॉक्सी वॉर नहीं है। यह सोची समझी युद्ध की रणनीति है। तो उसका जवाब भी वैसा भी मिलेगा।

Update: 2025-05-27 06:40 GMT

Linked news