शीतकालीन सत्र 2025 Day-4: "मौसम का मजा लीजिए..." संसद परिसर में विपक्ष का प्रदूषण पर जोरदार प्रदर्शन

संसद सत्र के चौथे दिन प्रदूषण बड़ा मुद्दा बना। विपक्ष ने मकर द्वार पर गैस मास्क पहनकर प्रदर्शन किया और दिल्ली की जहरीली हवा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने की मांग की।

Updated On 2025-12-04 12:18:00 IST

शीतकालीन सत्र 2025 Day-4

संसद के शीतकालीन सत्र आज यानि गुरुवार को चौथा दिन है। सुबह 10:30 बजे से ही संसद परिसर के मकर द्वार पर विपक्ष के सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस, टीएमसी, सपा, डीएमके और वाम दलों के सांसद गैस मास्क पहनकर पहुंचे और दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा के खिलाफ नारे लगाए।

विपक्ष ने एक बड़ा पोस्टर भी लगाया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ व्यंग्यात्मक टिप्पणी-“मौसम का मज़ा लीजिए” लिखा हुआ है।


कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “किस मौसम का मज़ा लें? बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेना मुश्किल है, सरकार से ठोस कार्रवाई की जरूरत है।” वहीं सोनिया गांधी ने भी सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए कहा कि प्रदूषण पर तत्काल राष्ट्रीय स्तर पर आपातकाल जैसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

विपक्षी दलों ने सरकार से चार प्रमुख मांगें रखी हैं-

  • दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया जाए।
  • सभी वायु गुणवत्ता मॉनीटरिंग स्टेशन फिर से सक्रिय किए जाएं।
  • प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
  • विज्ञान आधारित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना लागू की जाए।

सोशल मीडिया पर भी विपक्ष का हमला जारी है। कांग्रेस के सांसद बी. माणिक्कम टैगोर ने X पर लिखा कि “दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है, लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही।” लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव भी दिया गया है।

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300+ पहुंच चुका है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञ इसे पराली जलना, वाहनों का प्रदूषण और निर्माण गतिविधियों का संयुक्त प्रभाव बता रहे हैं।

आज के संसदीय एजेंडे में प्रश्नकाल से लेकर कई महत्वपूर्ण विधेयक शामिल हैं, जबकि विपक्ष वंदे मातरम् और चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग कर रहा है। सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और आज का दिन फिर टकरावपूर्ण रहने की संभावना है।

Tags:    

Similar News