आदमपुर एयरबेस: प्रधानमंत्री मोदी ने देखी 'वायु योद्धाओं' की ताकत, तस्वीरें शेयर बताई बहादुरी की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार, 13 मई) सुबह आदमपुर एयरबेस में वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Updated On 2025-05-13 16:29:00 IST

PM Modi meet Armed Forces Soldier

PM Modi meet Air Force Soldier: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार, 13 मई) सुबह आदमपुर एयरबेस में भारतीय सेना और एयरफोर्स के उन बहादुर जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई है। पीएम मोदी ने इस दौरान आतंकवादियों और उनके आकाओं की कड़ी चेतावनी दी।कहा, हमारे सैनिको ने घर में दुश्मन को घुसकर कुचला है। पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी। पीएम इस दौरान एयरफोर्स के टेक्निकल एक्सपर्ट से भी मिले।


Full View


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह जैसे ही आदमपुर एयरबेस पहुंचे 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे गूंजने लगे। पीएम मोदी ने यहां वायु सेना के बहादुर योद्धाओं और सैनिकों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।

PM मोदी बोले-देश सशस्त्र बलों का आभारी है

पीएम मोदी ने कहा, हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। देश का उनका हमेशा आभारी रहेगा। आदमपुर एयर बेस ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित नौ आतंकी शिविरों को तबाह किया है।


तस्वीरें शेयर कर साझा किए बहादुरी के किस्से

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल में लिखा-आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। दृढ़ संकल्प, साहस और निडरता के प्रतीक जवानों के साथ रहना बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा। हमारे देश के लिए वे सब कुछ करते हैं।



पाकिस्तान एयरबेस पर हुआ था मिसाइल अटैक
आदमपुर एयरबेस पर पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की रात मिसाइल अटैक किया था, लेकिन भारतीय वायुसेना ने इसे विफल कर दिया था। डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती ने सोमवार को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादियों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी सेना या पाकिस्तानी नागरिकों से भिड़ना।

Tags:    

Similar News