पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर: राजस्थान, J-K और पंजाब में किए ड्रोन हमले; उमर अब्दुल्ला ने X पर दी श्रीनगर में धमाके की जानकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को दोनों देशों ने सीज फायर पर सहमति जताई थी, लेकिन 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन किया गया।

Updated On 2025-05-11 00:33:00 IST

Pakistan Broke Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को दोनों देशों ने सीज फायर पर सहमति जताई थी, लेकिन 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद भी श्रीनगर में विस्फोटों की आवाज सुनाई देने की खबर साझा की। उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर पर गंभीर सवाल उठाए और कहा, "आखिर सीजफायर का क्या हुआ? पूरे श्रीनगर में धमाके सुने गए।

जम्मू कश्मीर के अलावा राजस्थान के पोखरण और पंजाब के पठानकोट में भी पाकिस्तान ने कई ड्रोन गिराए हैं। सेना ने सभी हमलों को नष्ट कर दिए हैं। राजस्थान के जैसलमेर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।


सीजफायर का उल्लंघन लाइव

नगरोटा में गोलीबारी, सैनिक जख्मी  

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी घुसपैठ की सूचना के बाद भारतीय सेना अलर्ट है। बताया गया, गोलीबारी में यहां भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। हमलावर सेना की वर्दी में नजर आए हैं। फिलहाल, सेना की ओर सख्त जांच पड़ताल जारी है। 

उधमपुर में ड्रोन अटैक, अंबाला पटियाला में ब्लैकआउट

उधमपुर में भी भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन हमले को नाकाम किया है। हरियाणा के अंबाला, पंजाब के पटियाला और गुजरात के भुज कक्ष में भी पूर्ण ब्लैक आउट कर दिया गया है। हालांकि, श्रीनगर में पिछले कुछ समय से धमाका सुनाई नहीं दिया। 

नागरोटा में ब्लैकआउट ड्रोन निष्क्रिय किए

जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। इस दौरान तेज धमाकों के बीच लाल धारियां भी देखी गईं। पंजाब के फाजिल्का में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। 

गुजरात के कच्छ में ड्रोन अटैक 
गुजरात के कच्छ जिले में भी कई पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। प्रशासन ने यहां भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया है। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने X हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा, कृपया घबराएं नहीं और सुरक्षित रहें।


राजस्थान और पंजाब के इन शहरों में ब्लैक आउट 

राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट और मोगा शहर में पूर्ण ब्लैक आउट लागू कर दिया गया है। 

श्रीनगर में हमले नाकाम 
श्रीनगर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन गिराए। इस दौरान तेज धमाके साथ लाल धारियां भी दिखीं। 


जम्मू शहर में पूर्ण ब्लैकआउट

घाटी में ड्रोन हमलों के बाद जम्मू शहर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ड्रोन निष्क्रिय करने में जुटे हैं। पंजाब के पिपरियापुर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया है

उधमपुर में ब्लैकआउट

जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। आसमान में लाल धारियां और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की मध्यस्थता
भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में दी थी। उन्होंने ट्रुथ हैंडल में लिखा-"अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को समझदारी भरे फैसले के लिए बधाई दी।  

Similar News